Farhad Samji Out From Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 से फरहाद सामजी को हटा दिया गया?
Farhad Samji removed from Hera Pheri 3: KKBKKJ में फरहाद की डायरेक्शन स्किल को देखकर Hera Pheri 3 के मेकर्स बड़ा बदलाव करने वाले हैं;
Farhad Samji Out From Hera Pheri 3: बॉलीवुड के एक फिल्म डायरेक्टर का इस समय खूब नाम चल रहा है. लेकिन उनके अच्छे काम नहीं बल्कि बेकार फिल्मों में किए डायरेक्शन के कारण। इस फिल्म निर्देशक का नाम फरहाद सामजी (Farhad Samji) है. जिन्होंने हाल ही में सलमान खान की KKBKKJ में निर्देशन किया है. ये वही महारथी हैं जिनके पास लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद काम की कोई कमी नहीं है.
फरहाद सामजी ही अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) का डायरेक्शन कर रहे हैं. लेकिन अब ऐसा सुनने में आया है कि Hera Pheri 3 के मेकर्स Farhad Samji को इस प्रोजेक्ट से निकाल सकते हैं.
Farhad Samji के किए काम को सब जानते हैं. इन्होने ही HouseFull 3 और 4 जैसी बकवास फ़िल्में दी हैं, ये यहीं नहीं थमे अक्षय कुमार का करियर खाने में इनका बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि Bachchan Pandey इन्ही की देन है. Hotstar की सीरीज Pop Kuan जैसी पकाऊ सीरीज का डायरेक्शन इन्होने ही किया है.
फैंस को नहीं पसंद फरहाद सामजी
फैंस को जब ये मालूम हुआ कि Hera Pheri 3 का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं तो इन्हे फिल्म से हाटने के लिए फैंस ने मुहीम शुरू कर दी, कुछ दिन तक मेकर्स फैंस की डिमांड को इग्नोर करते रहे, मगर जब 'किसी का भाई किसी की जान' आई तो मेकर्स को मालूम हुआ कि जनता ही जनार्दन है. सोशल मीडिया पर Remove Farhad Samji From Hera Pheri ट्रेंड कर रहा है.
Bollywood Hungama में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि पब्लिक में फरहाद सामजी एक अच्छे निर्देशक की छवि वाले डायरेक्टर नहीं हैं. ऐसे में उनके डायरेक्शन में अगर हेरा फेरी 3 बनी तो उसका बंटाधार हो जाएगा। मेकर्स को लगता है कि फरहाद से ये ना हो पाएगा, इतना ही नहीं जो डिस्ट्रीब्यूटर हेरा फेरी 3 के लिए मेकर्स से जुड़ना चाहते हैं वो भी फरहाद सामजी की इमेज से खुश नहीं हैं
हो सकता है कि फिरोज़ नाडियाडवाला फरहाद सामजी को इस प्रोजेक्ट से निकाल दें, मेजदार बात ये है ऐसी जानकारी मिलने के बाद फैंस में ख़ुशी का माहौल है