Esha Deol ने अपनी बेस्ट फ्रेंड को शादी में नहीं भेजा इन्विटेशन जानिए वजह

बॉलीवुड स्टार के बीच दोस्ती और मतभेद होना आम सी बात है, लेकिन जब यह मतभेद लंबे समय तक होने लगे तो उनमें वर्कप्लेस पर भी तकरार होने लगती है।;

Update: 2022-01-07 20:00 GMT

बॉलीवुड स्टार के बीच दोस्ती और मतभेद होना आम सी बात है, लेकिन जब यह मतभेद लंबे समय तक होने लगे तो उनमें वर्कप्लेस पर भी तकरार होने लगती है स्टार की तकरार भी काफी दिलचस्प होती है। सलमान खान और शाहरुख खान कि दोस्ती के बारे में तो जगजाहिर है। दोस्ती के अलावा इनके बीच काफी मतभेद के बारे में भी बॉलीवुड में सबको पता होगा।

करीना कपूर और ईशा देओल की दोस्ती (Kareena Kapoor and Esha Deol friendship)

बॉलीवुड में एक ऐसी ही जोड़ी है। जिसकी दोस्ती कि हर जगह खूब चर्चे हुआ करते थे। लेकिन किसी कारण से इनमें मनमुटाव आ गया और इन्होंने एक दूसरे से दूरी बना ली। वही अभिनेत्रियों में करीना कपूर और ईशा देओल कि दोस्ती भी एक समय में बेहद गहरी थी। दोनों घंटो फोन पर बातचीत किया करती थी। छोटी सी बड़ी हर बात ये आपस में शेयर कर किया करती थी

गौरतलब है कि ईशा और करीना दोनों बचपन में एक ही स्कूल से पढ़ी है। वहीं करीना और ईशा अपनी सारी पर्सनल बातें भी एक दूसरे से शेयर करती थी। उनकी जिंदगी की सभी खास बातें करीना को फोन के जरिए बताया करती थी। यहां तक कि उन्होंने करीना और शाहिद की रिश्ते के बारे में भी खूब पता था। इतनी गहरी दोस्ती होने के बावजूद इनकी दोस्ती में ग्रहण लग गया। इसे लेकर मीडिया पर कई बातें भी खुलकर आई। 

ईशा ने करीना से बना ली थी दूरी (Isha had distanced herself from Kareena)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'करीना कपूर ने कुछ ऐसे बातों का खुलासा किया है, जिससे ईशा देओल को काफी बुरा लग गया था। इसी के बाद से ईशा ने करीना से दूरी बनाना शुरू कर दिया। इसी के साथ ही करीना ने ये भी बताया था कि अभिनेता जायद खान और उनकी बहन सुजैन खान के कारण भी करीना और ईशा की दोस्ती में दरार आई थी।

फिल्मफेयर को दिए गए इंटरव्यू के अनुसार करीना से जब प्रश्न किया गया कि,' वो काम में बिजी होने पर दोस्तों को टाइम दे पाती हैं या नहीं? इसी का जवाब देते हुए करीना का कहना था', अधिक तो नहीं वैसे मेरी सिर्फ चार या पांच दोस्त हैं। जिनमें से करण जौहर और मनीष मल्होत्रा मेरे काफी करीबी दोस्तों में है। इसके अलावा अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार के साथ भी मेरा कंफर्ट लेवल काफी अच्छा है और इसमें कोई राय नहीं कि ईशा देओल मेरी सबसे करीबी दोस्त है।

 छह फिल्मों में साथ काम किया था हमने (We worked together in six films)

करीना ने आगे बताते हुए कहा कि 'हम एक साथ छह फिल्मों में एक्ट कर चुके हैं। मैं ईशा को अपनी छोटी बहन की तरह मानती हूं। उनसे सब कुछ बताती हूं। उन्हें मेरी पसंद और नापसंद दोनों के बारे में बखूबी पता है। मुझे पूरा विश्वास है कि लोगों को हमारी पक्की दोस्ती देखकर जलन भी होती होगी'।

ईशा ने करीना को नहीं भेजा आमंत्रण (Isha did not invite Kareena)

हालांकि दोनों के बीच धीरे-धीरे दूरियां आने लगी। उनका मतभेद पब्लिकली भी दिखाई देने लगा। इनके बीच मतभेद की खबरें एक खूब चर्चा में रही। जब ईशा देओल ने करीना कपूर को और उनकी फैमिली को अपनी शादी का आमंत्रण कार्ड नहीं भेजा था।

Tags:    

Similar News