इमरान हाशमी अपनी पत्नी को लेकर पहुंचे थे खुद की फिल्म दिखाने, पर्दे में एक सीन देख भड़क गई परवीन , मुझे जोर से नाखून से....मेरा खून निकलने लगा था
इमरान हाशमी अपनी पत्नी को लेकर पहुंचे थे खुद की फिल्म दिखाने, पर्दे में एक सीन देख भड़क गई परवीन , मुझे जोर से नाखून से....मेरा खून निकलने लगा था ! Emraan Hashmi had arrived with his wife to show his own film, Parveen was furious after seeing a scene in the screen, I was getting loud with my nails.... my blood started coming out;
एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने एक से एक हिट फिल्मे दी है.2003 में आई विक्रम भट्ट की फिल्म 'फुटपाथ' से इमरान ने अपने करियर की शुरुआत की थी. मर्डर फिल्म में एक्टर ने जमकर बोल्ड और रोमांटिक सीन दिए थे. जिसके बाद उन्हें पर्दे में 'सीरियल किसर' के नाम से जाने लगा. इमरान हाशमी ने चैट शो 'कॉफी विद करण' में बताया चौका देने वाला खुलासा किया था.
इमरान हाशमी ने बताया की अपनी पत्नी 'परवीन' के साथ एक्टर अपनी ही फिल्म दिखाने लाए थे. इमरान ने बताया की मुझे पर्दे पर रोमांस करते और दूसरी हीरोइन को Kiss करते देख परवीन भड़क गई थी.
फिल्म में रोमांटिक सीन को देखते ही मेरी पत्नी ने मुझे जोर से नाखून चुभो दिया। इसके बाद उसने मुझसे कहा- तुम ये सब क्या कर रहे हो और मुझे इस बारे में बताया क्यों नहीं। गुस्से में परवीन ने मेरे हाथ पर जोर से नाखून गड़ा दिए थे. जब उसने मेरा हाथ छोड़ा तो मेरे हाथ से खून बह रहा था और मैं बुरी तरह जख्मी हो चुका था.
इमरान हाशमी जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3 में नजर आने वाले है. इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली है.