Drishyam 2 Advance Booking: दृश्यम 2 को देखने के लिए अबतक कितने लोगों ने प्री बुकिंग कर ली?
Drishyam 2 Pre Booking: अजय देवगन की मर्डर मिस्ट्री फिल्म दृश्यम को सिनेमाहॉल में देखने के लिए हज़ारों लोगों ने पहले ही सीटें बुक कर लीं
Drishyam 2 Advance Booking: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 को लेकर भयंकर हाईप बना हुआ है. Ajay Devgan ने खुद Drishyam 2 के लिए काफी मेहनत और सेक्रिफाइज किया है. अब वीकेंड में इस मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस थ्रिलर मूवी को देखने वालों की होड़ मच गई है.
दृश्यम फिल्म ऐसी थी कि जिसने दर्शकों की बुद्धि खोलकर रख दी थी. कैसे एक साधारण अनपढ़ इंसान एक पुलिस अफसर के बेटे की लाश को ठिकाने लगा देता है और पूरा पुलिस तंत्र यह जानने के बाद भी कि हत्यारा यही है फिर भी उसके खिलाफ सबूत नहीं खोज पाती। मगर दृश्यम 2 में अब अजय देवगन की मुश्किल बढ़ने वाली है. इस बार पुलिस अधिकारी के रूप में अक्षय खन्ना की एंट्री हुई है.
दृश्यम 2 की प्री बुकिंग
Drishyam 2 Pre Booking Stats: सोमवार 11 बजे तक दर्शकों ने वीकेंड यानी शुक्रवार, शनिवार और इतवार के लिए टोटल 43,633 सीटें पहले ही बुक कर ली हैं.
PVR में 20,027, INOX में 15,667 टिकट Cinepolis में 7,939 टिकट बुक हुई हैं. जिसमे सबसे ज़्यादा पहले दिन शुक्रवार के लिए 23,631, शनिवार के लिए 11,646 और रविवार के लिए 8,356 लोगों ने प्री बुकिंग कर ली है.
दृश्यम 2 का पहले दिन का कलेक्शन
Drishyam 2 1st Day Box Office Collection: दृश्यम 2 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. एडवांस बुक हुई सीटों और एक्सपेक्टेड व्यूअर के हिसाब से पहले दिन दृश्यम 2 15 से 17 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर सकती है और वीकेंड तक यह 30 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.