DON 3 Release Date: फरहान अख्तर डॉन 3 बना रहे हैं, स्टारकास्ट जानकर आप नाचने लगेंगे
Farhan Akhtar DON 3: पहले सुनने में आया था कि शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने फरहान को डॉन 3 के लिए मना कर दिया था;
Farhan Akhtar DON 3: 'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है' लेकिन हमने पकड़ लिया डॉन को नहीं बल्कि डॉन 3 (DON 3) को. फिल्म एक्टर, सिंगर, लिरिसिस्ट, राइटर और डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) Don Film Series का तीसरा और आखिरी पार्ट DON 3 बनाने की तैयारी कर रहे हैं. पहले तो जानकारी मिली थी कि फरहान ने अपने डॉन 3 प्रोजेक्ट को शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की वजह से डंप कर दिया था मगर अब एक बार फिर से डॉन को दुनिया के 11 मुल्कों की पुलिस से पकडवाने के लिए DON 3 का प्रोडक्शन शुरू होने वाला है
वैसे डॉन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वाली हो या Shahrukh Khan वाली। दोनों फ़िल्में अपने आप में लेजेंड्री फ़िल्में थीं फर्क बस इतना था कि अमिताभ वाली डॉन का सिर्फ एक पार्ट बना और शाहरुख़ खान की डॉन और डॉन 2 बनी. बाकी दोनों फिल्मों की कहानी, किरदार अलग रहे. सेम रहे तो कुछ फेमस डायलॉग जैसे - 'डॉन के पीछे तो 11 मुल्कों की पुलिस है' ''डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है' ''अरे दीवानों मुझे पहचानों कहां से आया मैं हूं कौन? मैं हूं डॉन, मैं हूं डॉन''
डॉन 3 के बारे में जानों
उड़ती-उड़ती पक्की खबर आई है कि फरहान अख्तर DON Part 3 के लिए काम करने वाले हैं और जल्द से जल्द इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले मतलब प्री प्रोडक्शन पर काम शुरू होने वाला है. अगले साल से डॉन पार्ट 3 की शूटिंग भी शुरू हो सकती है
डॉन 3 की स्टारकास्ट सुनकर आप नाच जाएंगे
DON 3 Cast: पता चला है कि शाहरुख़ खान पहले डॉन 3 नहीं करना चाहते थे, इसी लिए फरहान ने इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया था. बाद में शाहरुख़ खान सिर्फ इस लिए राजी हो गए क्योंकी फरहान ने डॉन 3 के लिए बिग बी मतलब स्वयं अमिताभ बच्चन को फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मना लिया। मतलब डॉन 3 में शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन दोनों होंगे। एक फिल्म में दो-दो डॉन
डॉन 3 कब रिलीज होगी
Don 3 Release Date: अभी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है और फिल्म की शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है. सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल से शूटिंग शुरू हो जाएगी। डॉन 3 कब रिलीज होगी ये तो अभी खुद फरहान अख्तर भी नहीं बता पाएंगे