Dharmendra Admitted In ICU: धर्मेंद्र की हुई तबीयत खराब, आईसीयू में एडमिट

Dharmendra Admitted In ICU: धर्मेंद्र की हुई तबीयत खराब, आईसीयू में एडमिट! Dharmendra's health deteriorated, admitted in ICU;

Update: 2022-05-01 18:01 GMT

Dharmendra Admitted In ICU: Dharmendra's health deteriorated, admitted in ICU! बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र हमेशा सोशल मीडिया में छाए रहते है. लेकिन इस बार वो तबियत को लेकर छाए हुए है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती हुए 4 दिन हो चुके हैं. वहीं उनकी हालत में कुछ ही सुधर बताया जा रहा है. धर्मेंद्र की उम्र की बात करे तो वो अभी 86 साल की है. 

Dharmendra Admitted In ICU

Dharmendra's health deteriorated, admitted in ICU! धर्मेंद्र जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'अपने 2' में नजर आने वाली है. इस फिल्म में धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल, बॉबी देओल, धर्मेंद्र, शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ नजर आए थे. 

Dharmendra in ICU! धर्मेंद्र ने साल 1935 में अपने करियर की शुरुआत की थी. यही नही इन्होने कई हिट फिल्मो में काम किया था. 

Tags:    

Similar News