Dasara Movie Release Date: साऊथ की अपकमिंग फिल्म 'दासरा' जो पुष्पा और KGF 2 की याद दिला देती है
Dasara Film Release Date: साऊथ के फिल्म स्टार नानी (Nani) की नई फिल्म आ रही है नाम है दासरा (Dasara);
Dasara Release Date: जब अच्छे कंटेंट वाली फिल्मों की बात होती है तो लोगों के जुबान पर सिर्फ साऊथ सिनेमा इंडस्ट्री की RRR, KGF, KGF 2 और Pushpa का नाम आता है. अब साऊथ के सिनेमा स्टार नानी (Nani) दर्शकों पर एंटरटेनेंट का एक और बम फोड़ने वाले हैं. नानी की नई फिल्म आ रही है जिसका नाम है दासरा (Dasra)
Dasara Teaser: दासरा का टीजर देखने वक़्त एक दम KGF Chapter 2 और Pushpa जैसी फीलिंग आती है. एक मजदूर जैसा दिखाई देने वाला आदमी, जो लुंगी पहने हुआ है. किसी खदान में हर तरफ आग जल रही है और मजदूर के हाथ में है बीड़ी, वह बीड़ी लिए आगे बढ़ता है और सामने जल रही आग में हाथ डालकर अपनी बीड़ी सुलगा लेता है. उसके पीछे-पीछे और भी कई मजदूर साथ चल रहे हैं. और वो सभी लोग गुस्से हैं, उनकी आंखों में बदले की आग जलती दिखाई देती है. 20 सेकेंड के दासरा के टीजर ने लोगों को एक बार फिर से बढ़िया कहानी वाली फिल्म रिलीज होने की जानकारी दे दी है.
- Dasara Movie Director: इस फिल्म के डायरेक्टर का नाम है, श्रीकांत ओढ़ेला (Srikant Odhela) जिन्होंने इससे पहले Narappa, Mukunda, Brahmotsavam जैसी फाड़ फ़िल्में दी हैं
- Dasara Movie Cast: फिल्म में लीड रोल नानी (Nani) का है और Nani के साथ Keerthy Sures, Zarina Wahab, Samuthirakani, Sai Kumar जैसे एक्टर्स हैं
- Dasara Movie Production House: Sri Lakshmi Venkateswara Cinemas
- Dasara Movie Budget: दासरा का बजट 40 करोड़ है
नानी एक्टर कौन हैं
Who Is Actor Nani: नानी नाम से कन्फ्यूज मत होइए, Nani बड़े बड़े एक्टर्स के एक्टिंग के मामले में नाना लगते हैं. नानी ने कई फिल्मों में एक्टिंग की है, जिनमे से Jersey है जिसकी रीमेक शहीद कपूर ने की है. आपको राजामौली की मक्खी फिल्म याद है? उस फिल्म में जो लीड हीरो थे वो Nani ही थे. अब राजामौली की फिल्म में काम करने वाला एक्टर कमजोर तो होगा ही नहीं।
पहले दासरा का टीजर देखिये
Dasara Teaser:
कब रिलीज होगी दासरा
Dasara Release Date: इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा, अगले साल रामनवमी के दिन मतलब 30 मार्च 2023 के दिन दासरा रिलीज होगी