दबंग के अभिनेता Salman Khan को सांप ने डसा, जानिए पूरा वाक्या
सलमान खान को 26 दिसंबर की सुबह सांप ने काटा था। इस दौरान सलमान अपने फार्म हाउस पर मौजूद थे।;
सलमान खान (Salman Khan) के पापा सलीम खान नए एक्टर की खैरियत बताते हुए कहा कि 'वह पूरी तरह से ठीक है ' सलमान खान को 26 दिसंबर की सुबह सांप (Snake bite) ने काटा था। इस दौरान सलमान अपने फार्म हाउस पर मौजूद थे। यहां पर दबंग के अभिनेता अपने बर्थडे की सेलिब्रेट (Birthday celebration) करने की तैयारी कर रहे थे।जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आई। भाई जान और उनके चाहने वालों के बीच गंभीर माहौल क्रिएट हो गया। हालांकि खबर मिली है, सलमान खान को काटने वाला सांप जहरीला नहीं था और फॉरेस्ट एरिया (Forest area) में सांप का मिलना एक जायज सी बात है।
यह दिन अभिनेता सलमान खान और उनके परिवार के लिए काफी भारी पड़ा, क्योंकि सुबह जब सलमान खान को उनके पनवेल फार्म हाउस (Panvel Farm House) मौजूद ही थे, तभी उनको सांप काट लिया इसकी खबर जैसे ही मीडिया पर पहुंची। उनके करीबियों को कितना धक्का लगा होगा ? इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं। हालांकि सलमान खान को जैसे-जैसे अस्पताल में ले जाकर एडमिट कराया गया।
सांप काटने की खबर घरवाले परेशान हो गए। उनके घर वालों और करीबियों को राहत तब मिली। जब उन्हें पता चला कि सांप बिल्कुल जहरीला नहीं था। डॉक्टर ने उन्हें कुछ दवाइयां देने के बाद घर जाने को कहा। सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने ईटाइम्स को अपने दिए गए इंटरव्यू में बताया कि 'जब यह हादसा हुआ तो हम वाकई परेशान हो गए थे, सलमान को इंजेक्शन लगवाने के लिए हम नजदीकी मेडिकल सेंटर पहुंचे थे।'
सलीम आगे बताते हैं कि 'शुक्र है कि वह सांप जहरीला नहीं था, फिर सलमान को लेकर फॉर्म हाउस वापस लौट आए और कुछ घंटों के लिए वे सो गए। वह पूरी तरह ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन एक बात क्लियर है कि हम बेहद डर गए थे '
समय रहते फॉर्म हाउस के वर्कर से सांप को पकड़ लिया
सलीम खान ने बताया कि उनके फार्म हाउस (Farm House) पर उनके स्टाफ को अक्सर सांप और बिच्छू काटने के हादसे होते रहते हैं। हालांकि फॉर्म हाउस के फॉरेस्ट एरिया के पास अधिकतर सांप जहरीले नहीं है। सलीम का कहना है सलमान खान को जब सांप ने काटा तभी उसी दौरान वर्कर दौड़ पड़े और उन्होंने बिना समय गवाएं। सांप को पकड़ लिया लेकिन मुझे जैसे ही पता चला कि सांप में जहर नहीं है, तो मैंने उन्हें ना मारने के लिए कहा था।
सलमान के वर्कर में सांप को फॉरेस्ट एरिया (Forest area) में दोबारा से छोड़ दिया है, जोकि फॉर्म हाउस से कहीं दूर है। दबंग अभिनेता सलमान खान का आज बर्थडे है। वह हमेशा के जैसे इसे अपने पनवेल फार्महाउस पर बड़े ही जोरों शोरों से सेलिब्रेट करेंगे। इनके करीबी दोस्त और दिग्गज एक्टर्स में कौन-कौन बर्थडे पार्टी में शिरकत करेगा ? यह तो पता ही चलेगा क्योंकि कोविड-19 (COVID-19) खतरे के बीच लोग पार्टी में जाने से कतराने लगे है।
गौरतलब है कि सलमान खान (Salman Khan) पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। वे अपने फॉर्म हाउस में अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन (Birthday celebration) को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। एक्टर की फॉर्म हाउस की लेटेस्ट फोटो भी सामने आई है, जिसमें अभिनेता भी अपने करीबी के साथ दिखाई दे रहे हैं