Crakk Film Release Date: विद्युत जामवाल, जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन रामपाल की नई फिल्म 'क्रैक'
Crakk Film में पहली बार Vidyut Jammwal, Jacqueline Fernandez और Arjun Rampal दिखाई देंगे;
Crakk Film Release Date: पहली बार Vidyut Jammwal, Jacqueline Fernandez और Arjun Rampal एक साथ एक्शन फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. विद्युत जामवाल, जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन रामपाल की इस फिल्म का नाम है क्रैक (Crakk). तीनों एक्टर्स ने अपने-अपने सोशल मिडिया हैंडलर से फिल्म का टाइटल शेयर किया है। Crakk फिल्म की अनाउसमेंट तो एक साल पहले ही हो गई थी और शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. मगर फिल्म के टाइटल का नाम अब रिवील किया गया है.
यह पहला मौका है जब तीनो स्टार्स एक साथ एक फिल्म में दिखाई देंगे। Crakk एक एक्शन स्पोर्ट्स फिल्म होगी जिसमे लीड रोल Vidyut Jammwal करेंगे। यह फिल्म, मुंबई की मलिन बस्तियों से अंडरग्राउंड स्पोर्ट्स की दुनिया में एक व्यक्ति की यात्रा पर बेस्ड है. 'क्रैक' की शूटिंग पोलैंड में शुरू हो गई है और यह 2023 में रिलीज होने वाली है।
- Crakk Film Director: Aditya Datt, आदित्य दत्त वही निर्देशक हैं जिन्होंने इससे पहले कमांडो जैसी फिल्म बनाई है
- Crakk Film Cast: Vidyut Jammwal, Jacqueline Fernandez और Arjun Rampal
- Crakk Film Production House: Reliance Entertainment, Action Hero Films, PZ Pictures,
- Crakk Film Producer:Vidyut Jammwal और Parag Sanghvi के साथ को प्रोड्यूसर Adi Sharmaa और Aditya Chowksey.
- Crakk Film Budget: N/A
- Crakk Film Teaser: N/A
गेमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म है Crakk
फिल्म निर्देशक आदित्य दत्त ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म Crakk एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है.Table No 21 जैसी फिल्म के लिए मुझे काफी सराहना मिली थी और लोगों ने उसे वक़्त से पहले रिलीज होने वाली फिल्म बताया था. Crakk ऐसी फिल्म है जिसकी स्क्रिप्ट पर मैं 4 साल से काम कर रहा हूं.
कब रिलीज होगी क्रैक
Crakk Release Date: इस फिल्म की शूटिंग पोलैंड में शुरू हो गई है. ऐसी उम्मीद है कि साल 2023 के मिड एन्ड में Crakk रिलीज हो जाएगी