Raju Srivastava Death: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली एम्स में निधन

Raju Srivastava Death News: नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव.;

Update: 2022-09-21 05:22 GMT

Raju श्रीवास्तव Wife Appeals

Raju Srivastava,Raju Srivastava Death, Raju Srivastava Death News,  Raju Srivastava latest news: देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार सुबह दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वह पिछले करीब 40 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती राजू श्रीवास्तव लगातार 33 वें दिन (12 सितंबर) भी बेहोश थे।

राजू श्रीवास्तव के पीए अशोक मिश्रा और दोस्त राजेश शर्मा ने बताया की राजू श्रीवास्तव को ठीक करने के लिए डॉक्टर दिन-रात एक कर थे. कुछ दिनों से Raju Srivastava डेथ की फ़र्ज़ी खबर फैलाई जा रही थी. 

Raju Srivastava के निधन की खबर के बाद परिवार और उनके करीबी फूट-फूट कर रो रहे है.  पूरे देश में राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी जा रही है.


Tags:    

Similar News