रनबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का Avengers से क्या कनेक्शन है? फिल्म में शाहरुख़ ख़ान भी हैं
Brahmastra Release Date: रनबीर कपूर की की अपकमिंग फिल्म Brahmastra एक सुपर नेचुरल साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमे उन्हें दुनिया का सबसे शक्तिशाली शस्त्र ब्रम्हास्त्र मिल जाता है;
Brahmastra Release Date: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रनबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म "ब्रम्हास्त्र" इसी साल रिलीज होने वाली है, यह फिल्म रनबीर के करीयर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। असल में इस फिल्म के टाइटल से ही इसकी कहानी का पता चल जाता है। ज़ाहिर है हिन्दू माइथोलोजी में भगवान ब्रम्हा का सबसे ताकतवर शस्त्र "ब्रह्मास्त्र" को माना जाता है। इस फिल्म में भी उसी शस्त्र के बारे में बताया गया है कि कैसे एक साधारण लड़के को दुनिया का सबसे शक्तिशाली हथियार मिल जाता है और वह उससे असाधारण चीज़ें करता है।
वैसे अगर आप साइंस फिक्शन और फेंटसी फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने हॉलीवुड की सबसे फेमस फिल्म सीरीज द अवेंजर्स (Avengers) तो देखी ही होगी। और Marvel Universe के सभी सुपर हीरो केरेक्टर्स को जानते होंगे। वैसे रनबीर कपूर की फिल्म ब्रम्हास्त्र और मार्वल की अवेंजर्स में कई सिमिलैरिटी हैं और दोनों के बीच एक कनेक्शन भी है. तो चलिए जानते हैं।
Brahmastra Storyline:
रनबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt)की फिल्म ब्रम्हास्त्र पार्ट 1 जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की स्टोरी लाइन कुछ ऐसी है जिसमे रनबीर कपूर यानी के शिवा को दुनिया का सबसे ताकतवर शस्त्र "ब्रम्हास्त्र मिल जाता है। शिवा उस वेपन को बुरे लोगों के हाथ लगने से बचाता है, क्योंकि बुरे लोग उसका इस्तेमाल दुनिया में अपना राज कायम करने के लिए करना चाहते हैं। जैसे ही शिवा को ब्रम्हास्त्र मिल जाता है वो इस दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान बन जाता है। ब्रम्हास्त्र फिल्म की पूरी ट्राइलॉजी बनेगी यह उसका पहला पार्ट है जो रीमेक होने वाला है। देखा जाए तो शक्तिमान, और कृष के बाद यह इंडिया का तीसरा सुपर हीरो कैरेक्टर होगा। लेकिन शक्तिमान और कृष का कैरेक्टर थोड़ा बचकाना है। इस लिहाज से शिवा का कैरेक्टर एक सीरियस सुपरहीरो पर फिट बैठता है। कहीं आप भी फ़्लाइंग जट्ट को सुपरहीरो में काउंट तो नहीं करते हैं? करियेगा भी मत
इसका एवेंजर से क्या कनेक्शन है (Brahmastra Cast)
शिवा को दुनिया का सबसे पावरफुल हथियार मिल जाता है और वह दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान बन जाता है, ये कहानी कहीं सुनी हुई लगती है ना? बिलकुल सही सोचा आपने, देखा जाए तो एवेंजर फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। अवेंजर्स भी इन्फिनिटी स्टोन्स जो कि दुनिया का सबसे घातक हथियार है उसे फिल्म के विलेन थनोस से बचाना चाहते थे। खैर फिल्म की स्टोरीलाइन भले ही अवेंजर से मिलती जुलती हो लेकिन एक बात तो पक्की है कि इंडिया में यह फिल्म काफी नाम और पैसे कमाने वाली है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं
इस फिल्म में रणबीर कपूर यानी के शिवा के गुरु के रूप में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी रोल प्ले करने वाले हैं। वहीं फिल्म में आलिया भट्ट शिवा की लवर का रोल अदा करने वाली हैं. खास बात ये है कि फिल्म में साऊथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी हैं जो एक आर्कियोलॉजिस्ट का रोल करने नज़र आने वाले हैं
शाहरुख खान का भी कैमियो है
बॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबक ब्रम्हास्त्र फिल्म में किंग ऑफ़ बॉलीवुड यानी के शाहरुख़ खान(Shahrukh Khan) भी दिखाई देंगे। हालांकि उनका रोल रनबीर जितना बड़ा नहीं रहेगा लेकिन शाहरुख़ का किरदार फिल्म के लिए बेहद ज़रूरी होगा। मेकर्स ने शाहरुख के कैमियो को बिलकुल छुपा कर रखा है। जबतक फिल्म रिलीज नहीं होती तबतक किंग खान का कोई लुक भी लीक नहीं होगा। शाहरुख़ ने इस फिल्म के लिए 15 दिन तक शूटिंग की है। वहीं मोनी रॉय (Moni Roy) इस फिल्म में नेगेटिव रोल करती नज़र आयेगीं, जबकि इस प्रोजेक्ट में डिम्पल कपाड़िया भी शामिल हैं। ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी