Brahmastra OTT Release Date: ब्रह्मास्त्र ओटीटी रिलीज डेट पता चल गई

Brahmastra OTT Release Date: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र को अपने थिएटर में एक्सपीरिएंस नहीं किया? तो अब OTT में देख लीजिये;

Update: 2022-10-23 09:44 GMT

Brahmastra OTT Release Date: ब्रह्मास्त्र ओटीटी रिलीज डेट पता चल गई, अगर अपने Brahmastra को थिएटर में एक्सपीरिएंस नहीं किया है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. अगले एक हफ्ते में Ranbir Kapoor की सुपर नैचुरल फैंटसी फिल्म ब्रह्मास्त्र ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज हो जाएगी। 

Brahmastra को पूरी दुनिया से बहुत प्यार मिला है. जिसमे CGI के काम से फैंस काफी इम्प्रेस हुए हैं. Boycott ट्रेंड होने के बाद भी ब्रह्मास्त्र को अच्छे रिव्यू मिले और हिंदी सिनेमा में हॉलीवुड टाइप फिल्म का एक्सपीरिएंस मिला। ये फिल्म रिलीज होते ही लीक हो गई थी फिर भी लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाहॉल देखने के लिए पहुंचे थे. करीब एक महीने तक थिएटर्स में लगे रहने के बाद अब जाकर ब्रह्मास्त्र ओटीटी में रिलीज होने वाली है 

  • Brahmastra OTT Platform: ब्रह्मास्त्र फिल्म की डील पहले ही Disney+Hotstar के साथ हो गई थी. इसी लिए इसी OTT में ब्रह्मास्त्र रिलीज होगी 
  • Brahmastra OTT Release Date: इस फिल्म को 4 नवंबर के दिन Disney+Hotstar में रिलीज कर दिया जाएगा। 
  • Brahmastra OTT Rights Collection: Disney+Hotstar ने इस फिल्म के राइट्स 85 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. 

ब्रह्मास्त्र ने अबतक कितना कलेक्शन किया 

Brahmastra Worldwide Collection Till Now: सिनेमाहाल में 25 दिन तक लगे रहने के बाद ब्रह्मास्त्र ने 425 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और OTT राइट्स को जोड़  दें तो ब्रह्मास्त्र की ओवरऑल अर्निंग 510 करोड़ हो जाती है. जो इसके बजट से लगभग तीन गुना है. 

Brahmastra Dev Release Date: Brahmastra 2 का नाम Brahmastra Dev है जिसकी रिलीज के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. मेकर्स ने बताया है कि साल 2025 तक ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट रिलीज कर दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News