Deepika Padukone के कारण Boycott Pathaan हुआ ट्रेंड, दीपिका ने ऐसा क्या किया?
Boycott Pathaan Because Of Deepika Padukone: अब लोग दीपिका पादुकोण के कारण शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की पठान को बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं
#BoycottPathaan: आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)के बाद अब लोग शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं. ट्विटर में #BoycottPathaan ट्रेंड कर रहा है. बॉयकॉट कल्चर अब बॉलीवुड के लिए बड़ी मुश्किल बन गया है. मिडिया रिपोट्स के अनुसार पठान फिल्म का बहिष्कार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हैं.
गौरतलब है कि PK फिल्म में आमिर खान ने हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया था, इसी लिए उनकी फिल्म का लोगों ने बहिष्कार किया लेकिन शाहरुख़ खान ने ऐसा क्या किया कि लोग पठान को बॉयकॉट करने लगे? आपको बता दें कि #BoycottPathan के लिए Shahrukh Khan नहीं Deepika Padukone जिम्मेदार हैं. वैसे इस फिल्म के बॉयकॉट करने के पहले आपको बता दें कि शाहरुख़, दीपिका और जॉन अब्राहिम की फिल्म पठान देश भक्ति से जुडी फिल्म है. जिसका लोग बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं.
बॉयकॉट पठान क्यों
Why Boycott Pathaan: ट्विटर में #BoycottLalsinghchaddha ट्रेंड चलाकर फिल्म को फ्लॉप कर देने वाले लोग अब #BoycottPathaan ट्रेंड कर रहे हैं. जबकि यह फिल्म देशभक्ति से जुडी हुई है. ऐसा लग रहा है कि दर्शक एक्टर्स के पुराने बयानों और हरकतों का बदला उनकी फिल्म को बॉयकॉट करके ले रहे हैं. आमिर खान की 250 करोड़ की लाल सिंह चड्ढा 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. वहीं पठान का बजट भी 250-300 करोड़ है. बता दें कि पठान फिल्म के बहिष्कार के पीछे दीपिका पादुकोण की एक गलती बताई जा रही है
दीपिका की वजह से हो रहा बॉयकॉट पठान?
Boycott Pathaan Because Of Deepika Padukone: लोग पठान फिल्म का बॉयकॉट इसी लिए कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण हैं. और उन्होंने साल 2020 में JNU पहुंचकर उन लोगों को समर्थन दिया था जो हिंदुस्तान को बांटने की बात करते हैं. यह घटना उस वक़्त की है जब CAA/NRC के खिलाफ भारत के मुस्लमान और विपक्ष सहित वामपंथी लोग इस बिल के विरोध में महीनों तक बवाल मचाए हुए थे. दीपिका ने उन्ही लोगों का साथ दिया था. इतना ही नहीं ऐसी भी खबरें आई थीं के दीपिका ने JNU जाने के लिए पाकिस्तान में बैठे लोगों से 5 करोड़ रुपए लिए थे. हालांकि दीपिका के JNU जाने के बाद ही उनकी फिल्म छपाक महाफ्लॉप साबित हुई थी.