Bollywood: बॉलीवुड की इन सात अभिनेत्रियों ने एक्टिंग में मामले में पिता को भी मात दे दिया

BOLLYWOOD में कई दिग्गज अभिनेताओं की विरासत को इनकी बेटियों ने संभाला था,और आज अभिनय में इन बेटियों का कद पिता से भी ऊँचा हो गया है।

Update: 2022-05-08 13:00 GMT

These Seven Bollywood Actresses Beat Their Father In Acting: हिंदी सिनेमा में ऐसे कई अभिनेता हुए हैं जिनका फिल्मी करियर काफी शानदार रहा। लेकिन एक समय बाद इन के फिल्मी करियर में विराम लग गया,तभी इनकी आगे आने वाली जनरेशन में बेटियो ने फिल्मों में हाथ अजमाया और खुशकिस्मती की बात तो ये है कि अपने पिता से भी ज्यादा कामयाब भी हुई

करिश्मा कपूर और करीना कपूर (Karisma Kapoor and Kareena Kapoor

कपूर खानदान की दो बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने हिंदी फिल्मों में बेशुमार नाम और दौलत कमाई। इन्होंने बॉलीवुड में कई दशकों तक फिल्में की। अपने पिता का नाम आगे बढ़ाने में इनका बड़ा योगदान रहा करिश्मा कपूर 90 दशक की अभिनेत्री थी वहीं करीना कपूर उन्हें भी करीब दो दशक तक हिंदी फिल्म सिनेमा में राज किया

काजोल देवगन (Kajol Devgan)

काजोल का बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तनुजा की बेटी है अगले का परचम तनुजा के फिल्मी करियर तो काफी शानदार रहा है लेकिन काजोल ले तो अभिनय के जरिए लंबे समय तक कब्जा बनाया इन्होंने कई बड़े अभिनेताओं के साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर की।

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)

शत्रुघ्न सिन्हा मैं हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में अभिनय किया यह उस जमाने के काफी डिमांडिंग अभिनेता थे. वहीं सोनाक्षी के फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म दबंग से हुई थी वही सुनाक्षी मौजूदा समय में एक कामयाब अभिनेत्री के रूप में उभर कर आई हैं। 

श्रुति हसन (Shruti Hassan)

साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता कमल हसन के अभिनय से तो आप वाकिफ होंगे लेकिन उनकी बेटी ने भी साउथ इंडस्ट्री में काफी फिल्मों में काम किया साउथ के अलावा की फिल्मों के अलावा इन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्में की है।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

90 दशक की अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपने अभिनय के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया।भट्ट खानदान का नाम रोशन करने के लिए इनकी छोटी बहन आलिया भट्ट ने कई हिट फिल्में की और इन्होंने अपनी शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

हिंदी सिनेमा में अनिल कपूर लंबे दशकों से राज कर रहे है। वहीं अनिल की बेटी सोनम कपूर ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। पिता की तरह इनका फिल्मी करियर काफी लंबा नहीं गया लेकिन इन्होंने चंद ही फिल्मों में काम करके बेशुमार दौलत और शोहरत हासिल कर ली थी।

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

90 शक्ति कपूर दशक के अभिनेता शक्ति कपूर फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाते हुए देखे गए।वही इनकी बेटी श्रद्धा कपूर में बड़े पर्दे पर काफी नाम और शोहरत कमाया। उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया।

Tags:    

Similar News