Bollywood Story: सदी के महानायक अभिताभ बच्चन इन हसीनाओं के प्यार में गिरफ्तार थे।
महानायक (Megastar Abhitabh Bachchan) ने हिंदी सिनेमा (Bollywood) में करीब चार दशकों अभिनय कर रहे है और इनके स्टारडम में अभी भी कोई कमी नहीं आई है।;
Bollywood Story: बॉलीवुड (Bollywood) में कोई अभिनेता अगर कामयाबी का परचम लहरा पाया है तो उसमे सबसे पहले अमिताभ बच्चन (Abhitabh Bachchan) के नाम का जिक्र किया जाता है। क्योंकि बड़े पर्दे पर अभिनय करने का अंदाज लोगो के दिल को छू जाता है। लेकिन क्या आपको इस बारे में जरा भी पता है कि इस अभिनेता (Actor) के दिल में उस जमाने में कितनी एक्ट्रेस ने जगह बनाई ऐसे में आपके ज़ुबान पर सिर्फ दो ही नाम आते जोकि रेखा से शुरू होता है ये इनकी माशूका थी वही दूसरा नाम जया (Jaya Bachchan) का है ये इनकी असली जिंदगी में पत्नी है। लेकिन अभिनेता के फिल्मी करियर के दौरान और भी एक्ट्रेस इनके करीब आई थी। जिसका गवाह बॉलीवुड के अन्य कलाकार है तो चलिए जानते है सदी के महानायक की जिंदगी में आने वाली हसीनाओं के बारे में।
परवीन के प्यार गिरफ्तार थे
अमिताभ के साथ बड़े पर्दे पर परवीन (Parveen) ने कई फिल्मों में काम किया था फिल्मी आंकड़े को उठाए तो इन्होंने करीब 8 फिल्मों में स्क्रीन शेयर की परवीन उस दौर की बोल्ड अभिनेत्री (Bold Actress) के रूप में जानी जाती थी। ये पहली अभिनेत्री थी जिनकी तस्वीर टाइम मैगजीन (Time Magazine) में छपी हुई थी। खबरों की माने तो इनके अफेयर के चर्चे बी टाउन में अक्सर सुनने में आते थे।
जीनत अमान से था गहरा ताल्लुक
जीनत अमान (Zeenat Aman) न केवल खूबसूरती की मल्लिका थी बल्कि इनकी अदाएं भी गजब की थी।ऐसे में अभिताभ का दिल इस अभिनेत्री पर आना तो लाजमी था।इनके बोल्डनेस (Boldness) और सेक्सी अंदाज (Sexy Style) को देखकर हर कोई फिदा हो जाता था।बॉलीवुड गलियारों से मिली खबरों की माने तो ये एक दूसरे को काफी पसंद करते थे लेकिन इन्होंने खुलकर इसे ओपनली स्वीकारा नहीं।
रेखा से छोड़कर जया से रचाई शादी
अमिताभ और रेखा (Rekha) के लिंकअप की खबरे काफी सुनने में आती थी।अभिनेता को फिल्म सेट के बाहर भी टाइम स्पेंड करते देखा गया। वही बड़े पर्दे पर अमिताभ के साथ रेखा की जोड़ी बनने पर फिल्म हिट हो जाती थी लेकिन अमिताभ और रेखा का रिश्ता आगे न बढ़ सका अमिताभ (Abhitabh Bachchan) ने जया से शादी रचा ली
अमिताभ बच्चन का फिल्मी कैरियर हमेशा टॉप पर रहा। हिंदी की दो चार फिल्में कर लेने के बाद ही इनके फिल्मी करियर ने रफ्तार पकड़ ली। महानायक (Megastar Abhitabh Bachchan) ने हिंदी सिनेमा (Bollywood) में करीब चार दशकों अभिनय कर रहे है और इनके स्टारडम में अभी भी कोई कमी नहीं आई है।