Sanjay Dutt के खुलासे से हिला बॉलीवुड, कहा- पत्नी और उसके प्रेमी का कर चुका हूं खून
Sanjay Dutt के खुलासे से पूरे देश में हंगामा मचा गया है. बॉलीवुड के खूखार सुपरस्टार संजय दत्त अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहते है.;
Sanjay Dutt Net Worth, Sanjay Dutt, Sanjay Dutt killed his wife, Sanjay Dutt killed his wife lover: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी चाल, डायलॉग डिलिवरी, कॉमेडी सभी के फैंस दीवाने हैं. जिसकी वजह से दुनियाभर में उन्हें लोगों का प्यार मिलता है. संजय दत्त को उनके फैंस प्यार से संजू बाबा भी बुलाते हैं. संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उसके बाद संजय दत्त ने फिल्म रॉकी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह अपनी पहली फिल्म से ही हर जगह छा गए थे. रॉकी उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. संजय दत्त ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है जिसे जानकर सभी जगह हड़कंप मच गया है. बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि संजय दत्त ने अपनी ही पत्नी का खून कर दिया था. चलिए जानते है पूरी बाते..
Sanjay Dutt की ये है Net Worth
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त के पास करीब 150 करोड़ की संपत्ति है. उनकी सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्स करने से होती है. रिपोर्ट्स की माने तो संजय दत्त एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए 5-6 करोड़ रुपये लेते हैं. वहीं वह एक फिल्म को करने के लिए करीब 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. संजय दत्त सोशल वर्क करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. वह भारत के कई राज्यों के टूरिज्म को प्रमोट भी करते हैं.
संजय दत्त ने किया खुलासा
मशहूर चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में खुलासा करते हुए संजय दत्त ने बताया की 'कई साल पहले वो मद्रास में शिवनारी में एक ज्योतिष के पास गए थे. इस गांव में तब उन्हें कोई भी जानता नहीं था.' वहां अंगूठे के निशान से आपका पत्ता खोजते हैं जिसमें कथित तौर पर आपके जन्म से जुड़ी सारी डिटेल होती है. उन्होंने मेरे नाम का पत्ता खोजकर कहा, तुम्हारे पिता का नाम बलराज दत्त है. मैंने कहा नहीं सुनील दत्त है. इसके बाद वो बोले तुम्हारी मां का नाम फातिमा हुसैन है.' संजय हैरान थे क्योंकि ये बात कोई नहीं जानता था.
संजय दत्त ने कहा कि ज्योतिष (Astrologer) ने मुझे पिछले जन्म की ऐसी बातें बताईं जिसे जानकर मैं हैरान रह गया था. एक्टर ने कहा- 'ज्योतिष ने मुझे बताया कि मैं अशोक के कुल का शिव भक्त राजा था. मेरी पत्नी का मेरे मंत्री के साथ अफेयर था. मेरी पत्नी ने मुझे युद्ध में भेजा. वो चाहती थी कि मैं युद्ध में मर जाऊं. लेकिन मैंने वहां पर सबको मार डाला. इसके बाद पत्नी और मंत्री को भी मार डाला. इसके बाद जंगल चला गया जहां पर भूखे रहकर जान दे दी.' एक्टर ने कहा कि उनसे ज्योतिष ने कहा था 'उनके जीवन में इसलिए इतनी ज्यादा दिक्कत हैं क्योंकि पिछले जन्म में उन्होंने कई लोगों का खून कर दिया था.'