Bollywood News: ये हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्रियां, जिनके साथ शूटिंग पर हीरो को स्टूल रखने पड़ते थे

हर चीज का अपना एक फायदा और नुकसान होता है. ठीक उसी तरह छोटी और लंबी हाइट के भी अपने फायदे और नुकसान हैं.;

Update: 2022-05-03 12:50 GMT

Bollywood News: दुनियाभर में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनका हाइट छोटी है. आपने भी कई बार टेलीविजन पर हाइट बढ़ाने के विज्ञापन देखें होंगे. इसके उलटे कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी हाइट बहुत ज्यादा है. कई बार बहुत छोटी हाइट या बहुत ज्यादा हाइट भी लोगों के लिए समस्या पैदा कर देती है. खासकर, फिल्मों में यदि अभिनेत्रियों की हाइट हद से ज्यादा हो तो उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. हर चीज का अपना एक फायदा और नुकसान होता है. ठीक उसी तरह छोटी और लंबी हाइट के भी अपने फायदे और नुकसान हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड की उन हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी हाइट सबसे ज्यादा है. कौन सी हैं वो अभिनेत्रियां, आईये जानते हैं.




सुष्मिता सेन

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की लंबाई 5 फुट 9.5 इंच है.

लारा दत्ता


बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता की हाइट 5 फुट 9.2 इंच है.


अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की हाइट 5 फुट 9 इंच है.



दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की लंबाई भी 5 फुट 9 इंच है.



नर्गिस फाखरी

नर्गिस भी लंबाई के मामले में दीपिका और अनुष्का को लगभग टक्कर देती हैं, नर्गिस की हाइट 5 फुट 8.8 इंच है.



कटरीना कैफ

लिस्ट में अगला नंबर आता है अभिनेत्री कटरीना कैफ का. कटरीना की हाइट 5 फुट 8.5 इंच है.



बिपाशा बासु

खूबसूरती के मामले में बंगाली ब्यूटी भी किसी से कम नहीं हैं. उनकी हाइट भी कटरीना जितनी है. बता दें, बिपाशा बासु की हाइट 5 फुट 8.5 इंच है.

युक्ता मुखी


पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी युक्ता मुखी हाइट सबसे अधिक है. जानकर चौंक जायेंगे की युक्ता मुखी की हाइट 6 फुट 1 इंच है.



प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रीयंका चोपड़ा की लम्बाई 5 फुट 8 इंच है.


सोनम कपूर

बॉलीवुड फैशन दिवा सोनम कपूर की हाइट भी 5 फुट 8 इंच है.

Tags:    

Similar News