बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को डाक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया? जाने पूरा मामला...
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े के अटैक आने के बाद उनके ठीक होने की दुआएं फैंस और करीबियों के द्वारा मांगी गई.;
Doctors Declared Shreyas Talpade Dead: इकबाल', 'अपना सपना मनी मनी', 'ओम शांति ओम', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'गोलमाल 3', 'हाउसफुल 2' और 'गोलमाल अगेन' समेत कई फिल्मों में शानदार प्रदर्शन करने वाले बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े कुछ समय पहले हार्ट अटैक का शिकार हुए थे. श्रेयस अपनी आने वाली फिल्म 'वेलकम टू जंगल' की शूटिंग केकर रहे थे. इस दौरान उन्हें बेचैनी सी महसूस हुई और घर में आराम करने के दौरान ही एक्टर को हार्ट अटैक आ गया।
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े के अटैक आने के बाद उनके ठीक होने की दुआएं फैंस और करीबियों के द्वारा मांगी गई. बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े के लिए मांगी गई दुआ कबूल हुई और अब एक्टर धीरे धीरे रिकवर कर रहे हैं।
एक्टर ने ये बताई सच्चाई
एक्टर ने ठीक होंने के बाद मीडिया से खुलकर बात की उन्होंने हार्ट अटैक आने की बात बताई. उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा आ गया था जब डॉक्टर्स ने उन्हें मृत बता दिया था। एक्टर पर क्या कुछ गुजरा ये उन्होंने खुद बयान किया है। इस दौरान उन्होंने बताया, 'चिकित्सकीय दृष्टि से, मैं मर चुका था। यह एक बहुत बड़ा कार्डियक अरेस्ट था। डॉक्टरों ने सीपीआर, बिजली का झटका देने की कोशिश की। इस तरह उन्होंने मुझे पुनर्जीवित कर दिया। इसे एक एक वेक-अप कॉल गलत होगा। ये मुझे दूसरा जीवन मिला है। जान है तो जहान है। पिछले 28 सालों से मैं सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे रहा हूं। हम अपने आप को और अपने परिवार को हल्के में लेते हैं। हमें लगता है कि हमारे पास समय है।'