Bobby Deol ने हड़पी 300 करोड़ की ससुर की प्रॉपर्टी?
बॉलीवुड में कम ही स्टारकिड्स ऐसे आए हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म से तहलका मचा दिया हो और दर्शकों के दिलों में छा गए. ऐसा ही एक नाम है बॉबी देओल.;
आज बॉबी देओल अपना बर्थडे मना रहे है. बॉलीवुड में कम ही स्टारकिड्स ऐसे आए हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म से तहलका मचा दिया हो और दर्शकों के दिलों में छा गए. ऐसा ही एक नाम है बॉबी देओल. 27 जनवरी, 1969 को बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र के घर पैदा हुए बॉबी को विरासत अपने पिता से अभिनय के गुण भी मिले. इसी के साथ एक्टिंग के लिए बॉबी के प्यार और जज्बे ने उन्हें एक खास मुकाम भी हासिल करवाया.
कहते हैं कि देवेंद्र आहूजा का झुकाव बॉबी देओल और तान्या की ओर था. इसलिए क्योंकि दोनों ने उनका साथ दिया था. वहीं, खबरों में तो ये भी कहा गया था कि उन्होंने बेटे विक्रम को प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया था कि तान्या के पिता ने अपने अंतिम संस्कार से भी बेटे को दूर रखने की बात कही थी. वहीं बॉबी देओल के साले साहब ने उनपर प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप लगाया था.
बॉबी देओल के साले ने किया केस
तान्या की पिता की मौत के बाद विक्रम ने कोर्ट में केस डाल दिया था. बॉबी देओल पर साले साहब ने आरोप लगाया था कि उनकी बहन और जीजा ने पिता को भड़काया और 300 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़प ली. ऐसे में कई साल तक केस भी चला.
बॉबी देओल ने क्या कहा था
काफी विवाद होने के बाद एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने चुप्पी तोड़ी थी. 'हफिंगम पोस्ट' को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि इन कानूनी पचड़ों की वजह से उनके काफी पैसे खराब हो गए. उन्हें काफी मुसीबत झेलनी पड़ी थी.