Black Panther Wakanda Forever का ट्रेलर लॉन्च, फैंस Chadwick Boseman को बहुत मिस कर रहे
Who Is Playing Black Panther In Wakanda Forever: ब्लैक पैंथर का दूसरा पार्ट मतलब Black Panther Wakanda Forever का ट्रेलर रिलीज हुआ है फैंस खुश भी हैं दुखी भी हैं;
Who Replaced Chadwick Boseman In Wakanda Forever: मार्वल कॉमिक यूनिवर्स (MCU) की मोस्ट अवेटेड और मोस्ट लबेवल फिल्म ब्लैक पैंथर का दूसरा पार्ट यानी Black Panther Wakanda Forever का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस बार फिल्म में कोई मेल लीड कैरेक्टर नज़र नहीं आ रहा है, लेकिन फिल्म का लेवल काफी ऊपर उठ चुका है. फैंस अपने असली ब्लैक पैंथर मतलब दिवंगत Chadwick Aaron Boseman को फिल्म के ट्रेलर में टकटकी लगाए देखना चाह रहे थे लेकिन याद आया कि वो तो इस दुनिया से रुखसत हो चुके हैं. और कभी दोबारा किसी नई फिल्म में नहीं दिखेंगे।
Wakanda Forever Trailer Review:
Wakanda Forever Trailer में लोग Chadwick Aaron Boseman की एक झलक दिखाए जाने की उम्मीद कर रहे थे, पूरे ट्रेलर में कहीं भी ब्लैक पैंथर दिखाई ही नहीं दिया अंत के एक सेकेंड में ब्लैक पैंथर की थोड़ी से झलक देखने को मिलती है तो लगता है शायद यह चैडविक आरोन बोसमैन ही होंगे। लेकिन दिल में पत्थर रखकर फैंस को यह सच कबूल करना ही होगा कि ब्लैक पैंथर में Boseman नहीं हैं. क्योंकि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही वो कैंसर से जंग हार गए थे और 28 अगस्त 2022 के दिन 44 साल की जिंदगी जीकर हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे.
वाकांडा फॉरएवर में ब्लैक पैंथर का रोल कौन करेगा
Who will play Black Panther in Wakanda Forever: MCU ने अबतक यह रिवील नहीं किया है कि Chadwick Boseman के गुजरने के बाद वाकांडा फॉरएवर में Black Panther का रोल कौन करने वाला है. इसका खुलासा फिल्म के रिलीज होने के बाद ही होगा। MCU अपने फिल्म सेट की जानकारी कभी बाहर नहीं आने देता इस लिए अफवाहों पर ध्यान मत दीजिएगा।
वाकांडा फॉरएवर की कहानी क्या है
Story Of Black Panther Wakanda Forever: ट्रेलर देखकर समझ में आता है कि ब्लैक पैंथर का वारिस और वाकांडा का अलग राजा पैदा हुआ है, लेकिन अबतक वाईब्रेनियम जैसी शक्तिशाली धातुं वाला देश वाकांडा जो दूसरी दुनिया से छिपा था उसपर बाहरी लोगों की बुरी नज़र लग चुकी है. वाकांडा को बचाने के लिए ना तो Ironman जिन्दा है और ना ही कैप्टेन अमेरिका। थॉर भी अलग दुनिया में पहुंच गया है और वाकांडा का राजा 'ब्लैक पैंथर' गुमशुदा है या फिर मर चुका है. वाकांडा ब्लैक पैंथर के बिना कमजोर हो गया है और यहां दुश्मन कब्जा करके पूरा वाईब्रेनियम चुराकर ले जाना चाहते हैं.
कब रिलीज होगी वाकांडा फॉरएवर
Black Panther Wakanda Forever Release Date In India: यह फिल्म इसी साल 11 नवंबर के दिन पूरी दुनिया में रिलीज होगी और भारत में हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम में भी 3D और IMAX 3D में रिलीज होगी
अब देखिये वाकांडा फोरेवर का हिंदी ट्रेलर
Black Panther Wakanda Forever Trailer In Hindi