Black Adam Trailer Release Date: Dwayne Johnson की फिल्म ब्लैक एडम का पोस्टर जारी, ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है

Black Adam Trailer Release Date: DC कॉमिक्स की एंटी सुपर हीरो फिल्म में Dwayne Johnson Aka The Rock ब्लैक एडम का रोल कर रहे हैं;

Update: 2022-06-08 09:47 GMT

Black Adam Release Date: हॉलीवुड की DC कॉमिक्स ने अपने एंटी सुपर हीरो Black Adam का पहला पोस्टर जारी कर दिया है. DC फैंस को इस फिल्म की रिलीज का काफी सालों से इंतज़ार रहा है. इस फिल्म में Ex WWE रेसलर और हॉलीवुड के सुपरस्टार Dwayne Johnson मतलब The Rock ही एंटी सुपर हीरो Black Adam का रोल निभा रहे हैं. जो दूसरी दुनिया से पृथ्वी में इस लिए आया है ताकी वो यहां रहने वाले सुपरहीरो को मार सके. वैसे फिल्म की रिलीज तो अभी थोड़ी दूर है लेकिन फैंस की ख़ुशी के लिए DC में ब्लैक एडम का पहला पोस्टर जारी कर दिया है और इसका ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है 

ब्लैक एडम का पोस्टर 


Black Adam Poster: DC ने द रॉक की ब्लैक एडम फिल्म का पहला पोस्टर गुरुवार को जारी कर दिया है. जिसमे Dwayne Johnson का एंटी सुपर हीरो किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि Black Adam से रॉक अपने एक्टिंग करियर में पहली बार किसी सुपर हीरो का रोल कर रहे हैं. फ़िल्म के पोस्टर को Dwayne Johnson ने शेयर करते हुए लिखा है कि 

दुनिया को एक सुपर हीरो की जरूरत है, और मेरे पास ब्लैक एडम है. 

Black Adam Trailer Release Date: 

DC ने कहा है कि Black Adam का पहला ट्रेलर 9 जून 2022 को मतलब शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। DC फैंस और Dwayne Johnson के चाहने वालों को 9 जून के दिन Black Adam Trailer देखने को मिलने वाला है 

ब्लैक एडम रिलीज डेट 

Black Adam Release Date: द रॉक की फिल्म ब्लैक एडम फिल्म इसी साल 21 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। 

Tags:    

Similar News