Black Adam Release Date In India: Dwayne Johnson की पहली सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक एडम' रिलीज होने वाली है

Black Adam Release Date In India: Dwayne Johnson यानी The Rock Black Adam के अवतार में किलर लग रहे हैं;

Update: 2022-10-08 09:07 GMT

Black Adam Release Date In India: हॉलीवुड की DC कॉमिक्स ने अपने एंटी सुपर हीरो Black Adam की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. DC फैंस को इस फिल्म की रिलीज का काफी सालों से इंतज़ार रहा है. इस फिल्म में Ex WWE रेसलर और हॉलीवुड के सुपरस्टार Dwayne Johnson मतलब The Rock ही एंटी सुपर हीरो Black Adam का रोल निभा रहे हैं. जो दूसरी दुनिया से पृथ्वी में इस लिए आया है ताकी वो यहां रहने वाले सुपरहीरो को मार सके. 

MCU Vs DC का मुकाबला कोई आज का नहीं है. लेकिन MCU की तुलना में DC की कम फ़िल्में आती हैं. हो सकता है कि The Rock के DC में शामिल होने के बाद DC Universe के अच्छे दिन शुरू हो जाएं 

  • Black Adam Director: इस फिल्म का डायरेक्शन Jaume Collet-Serra ने किया है. जो इससे पहले Orphan, Jungle Cruise, The Shallows, और Mind Scape जैसी फिल्मे बना चुके हैं. 
  • Black Adam Cast: फिल्म में The Rock के साथ Henry Cavill भी हैं और Pierce Brosnan, Jennifer Holland, Aldis Hodge, Noah Centineo जैसे किरदार हैं. 
  • Black Adam Production House: इसे DC Films और New Line Cinema ने प्रोड्यूस किया है. Dwayne Johnson भी ब्लैक एडम के प्रोडूसर हैं. 

Black Adam Vs Superman: 

Black Adam में Henry Cavill भी हैं इसका मतलब इस फिल्म में Black Adam Vs Man Of Steel के बीच तगड़ी लड़ाई होने वाली है. ब्लैक एडम 400 साल  से सोया हुआ था, जिसे जगा दिया गया है और अब उसका मकसद सिर्फ सुपरहीरो का खात्मा करना है. 

ब्लैक एडम का बजट 

Black Adam Budet: इस फिल्म  का बजट 200 मिलियन डॉलर है. मतलब कुछ 1.6 हज़ार करोड़ 

ब्लैक एडम का ट्रेलर देखिये 

Full View

 ब्लैक एडम रिलीज डेट 

Black Adam Release Date: ये फिल्म पूरी दुनिया में एकसाथ 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है 


Tags:    

Similar News