Black Adam Movie Review Hindi: कैसी है द रॉक की ब्लैक एडम? देखने से पहले रिव्यू पढ़ लीजिये, फायदे में रहेंगे
Black Adam Movie Review: The Rock मतलब Dwayne Johnson की Black Adam रिलीज हो गई है.
Black Adam Film Review Hindi: DCEU की एंटी सुपर हीरो फिल्म द ब्लैक एडम दुनियाभर के सिनेमाहॉल्स में रिलीज हो गई है. एक्टर Dwayne Johnson Aka The Rock पहली बार किसी सुपर हीरो के रोल में दिखाई दिए हैं. Black Adam ऐसे सुपरहीरो है जो हीरो नहीं विलन है आप इसे Supervillain कहें तो ज़्यादा अच्छा है. The Rock को Anti Hero के किरदार में देखकर दुनिया बावली हो गई है.
MCU Vs DCEU में हमेशा पलड़ा भारी मार्वल्स का ही रहा है, इस बार भी DC ने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोगों को MCU की फ़िल्में ज़्यादा अच्छी लग रही हैं. फिल्म हॉलीवुड की है और बजट 1.6 बिलियन डॉलर है तो VFX और CGI में किसी चीज़ की कमी तो गिनाई नहीं जा रही. रही बात Black Adam की कहानी की तो यह मल्टी स्टारर और ओरिजिनल स्टोरी के बेलेंस बनाने में सफल नहीं रही है.
ब्लैक एडम की कहानी
ब्लैक एडम की कहानी कांदाक नामक शहर से होती है। जहां एक इसी कीमती धातु है जिसे पाने के लिए विलेन लोग किसी भी हद को पार कर सकते हैं. इस अटेरनियम धातु को पाने के लिए एक राजा कुछ लोगों को कांदाक भेजता है. टेड नाम का एक व्यक्ति अटेरनियम तक पहुंच भी जाता है मगर राजा उसके पूरे परिवार को खत्म कर देता है. अटेरनियम हासिल करने के बाद टेड कांदाक का मसीहा तो बन जाता है मगर उसके दुश्मन उसे जाल में फंसकर कैद कर लेते हैं.
टेड के कैद होने के 5000 साल बाद से नई कहानी शुरू होती है। अब कांदाक मॉर्डन शहर जैसा हो गया है. जहां विदेशी घुसपैठिये एक बार फिर से अटेरनियम हासिल करना चाहते हैं. इसी चक्कर में 5000 साल से सो रहा टेड वापस जाग जाता है और इस बार वो किसी का हीरो नहीं बल्कि एंटी-हीरो के रूप में सामने आता है. टेड ही ब्लैक एडम है.
कैसी है ब्लैक एडम
फिल्म की कहानी अच्छी है मगर और भी अच्छी बनाई जा सकती थी, ब्लैक एडम का रोल करने वाले Dwayne Johnson इस फिल्म में भी वैसी ही एक्टिंग करते नज़र आ रहे हैं जैसे उन्होंने Fast & Furious और Jumanji में की है. फिल्म देखते वक़्त आपको कई बार महसूस होता है कि ये सब जो चल रहा है वो क्यों हो रहा है और कैसे हो रहा है. डायलॉग कम हैं और एक्शन ज़्यादा है. कहानी से ज़्यादा फाइटिंग सीन्स हैं जो कुछ समय बाद आपको बोर करने लगते हैं.
क्या ब्लैक एडम देखने लायक है
Is Black Adam Worth Watching: फिल्म की असली कहानी और मल्टी स्टार को एक फ्रेम में दिखाने में कहीं न कहीं ब्लैक एडम पीछे छूट जाती है. अगर आप इसकी तुलना Thor Love And Thunder से करते हैं तो दोनों 19-20 हैं. मतलब फिल्म के बीच आपको थोड़ा बोरियत होती है