उर्फी जावेद को लेकर BJP-NCP आमने-सामने! जान से मारने की धमकी मिल रही
Urfi Javed Controversy: अतरंगी और अध्नग्न कपड़े पहने वाली मॉडल उर्फी जावेद अब सीरियस प्रॉब्लम में फंस गई हैं
Urfi Javed BJP NCP: अपने अजीब फैशन सेन्स के लिए हमेशा ट्रोल होने वाली मॉडल उर्फी जावेद अब सीरियस प्रॉब्लम में फंस गई हैं. देश के राजनेता अब अपना काम करने की जगह मोरल पुलिसिंग करने लगे हैं. हिजाब का विरोध करने वाले भी अब खुले कपड़े पहनने वाली उर्फी को जान से मारने की धमकी देने लगे हैं. महाराष्ट्र का सबसे बड़ा मुद्दा Urf Javed बन गई है और उनके कपड़ों को लेकर BJP NCP आमने सामने हो गई है.
उर्फी जावेद के कपड़ों से बीजेपी को क्या दिक्कत है
कुछ दिन पहले बीजेपी की महिला विंग के अध्यक्ष चित्रा वाघ ने उर्फी के कपड़ों को लेकर आपत्ति जताई थी. उन्होंने राज्य महिला आयोग से इस मामले को उठाने और उर्फी को इस तरह के अश्लील कपड़े पहनने पर रोक लगाने की मांग की थी. कई महिला नेत्रियों ने उर्फी को बीच सड़क में थप्पड़ मारने की धमकी भी दी थी.
इस मामले में NCP की सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कहा है कि आप बीजेपी की महिलाओं को समझाएं कि वह उर्फी के कपड़ों को लेकर ऐसे नफरती बयान देना बंद करें। सुले ने कहा 'जब आप किसी महिला को निशाना बनाते हैं तो यह मत भूलिए कि वह किसी की बेटी है या बच्चा। ऐसी बात बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इसे रुकना चाहिए।
देवेंद्र फडणवीस आपकी भी एक बेटी है
सुले ने कहा कि "हम प्रगतिशील महाराष्ट्र में रहते हैं। कोई भी महिलाओं को निशाना क्यों बनाए? एक सभ्य और सुसंस्कृत राज्य को ऐसी बात शोभा नहीं देती। फडणवीस से मेरी पुरजोर अपील है कि वे इसमें हस्तक्षेप करें और राज्य में महिलाओं के खिलाफ इस कुप्रथा को तुरंत बंद करें।"
सुप्रिया ने यह भी कहा कि, "मेरे घर में एक बेटी है, मैं कहना चाहूंगी कि उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी एक बेटी भी है।"
महाविकास अघाड़ी ने भी बीजेपी को निशाना बनाया
NCP के अलावा महाविकास अघाड़ी सरकार ने भी न्यूज़ डिबेट में उर्फी का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी की आलोचना की है. आरोप है कि बीजेपी चुनिंदा तरीके से जावेद को निशाना बना रही है और यह गलत है।इस मामले में उर्फी ने भी बीजेपी नेत्री चित्रा वाघ को कहा है कि वो मोरल पुलिसिंग करके मेरे अधिकारों का हनन कर रही हैं.
बता दें की चित्र वाघ ने उर्फी के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. आरोप है कि उर्फी मुंबई की सड़कों में अश्लीलता फैलाती है. इन आरोपों पर उर्फी जावेद का ने कहा था कि ये लोग मुझे आत्मघाती बना रहे हैं, मैं खुद को मार लूंगी।