शमिता की असल उम्र जानकर Bigg Boss के कंटेस्टेंट्स रह गए हैरान

शमिता शेट्टी की ईमानदारी ने सभी का दिल जीत लिया. जिस तरह से शमिता शेट्टी ने नेशनल टेलीविजन पर बिना संकोच किए अपनी उम्र का खुलासा किया;

Update: 2021-12-18 18:15 GMT

शमिता शेट्टी (Shamita Shettyकी उम्र जानकर वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स हैरान हो जाते हैं. उन्हें लगा था कि शमिता शेट्टी की उम्र 35 के आसपास होगी. लेकिन शमिता शेट्टी की ईमानदारी ने सभी का दिल जीत लिया. जिस तरह से शमिता शेट्टी ने नेशनल टेलीविजन (national television) पर बिना संकोच किए अपनी उम्र का खुलासा किया यह बात चर्चा का विषय बन गई है।

बिग बॉस ओटीटी हो बिग बॉस 15 बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Bollywood actress Shamita Shetty) को दोनों ही शोज में एज शेम का सामना करना पड़ा उम्र को टारगेट करते हुए कभी किसी ने कैरियर पर तंज कसा तो कभी बूढ़ी औरत शमिता को बताया गया लेकिन शमिता ने इन बातों को बिल्कुल हवा नहीं थी शमिता कि जिस उम्र को लेकर इतना बवाल मचा हुआ है आखिर शमिता शेट्टी कितने साल की है? (After all, how old is Shamita shetty) 

शमिता शेट्टी ने अपनी असल उम्र का किया खुलासा

बिग बॉस में शमिता शेट्टी ने अपनी असली उम्र का खुलासा किया है। बिग बी हाउस में अभिजीत बिचकुले, राखी सावंत और रितेश की आपस में बातचीत चल रही थी। वह शमिता से उनकी उम्र पूछ बैठते हैं। इसका शमिता शेट्टी ने बिना किसी ना नुकुरते हुए जवाब दिया। शमिता ने बेबाक होकर कहा कि वह इस समय 42 साल की है।

शमिता की उम्र से वाकिफ होने के बाद वहां सब कंटेस्टेंट हैरान रह गए। उन्हें लगा कि शमिता की उम्र 35 की लगभग होगी, लेकिन शमिता शेट्टी के इमानदारी ने सबको अपनी और मोहित कर लिया। जिस तरह से शमिता शेट्टी ने नेशनल टीवी टेलीविजन पर बिना हिचक के अपनी उम्र का खुलासा किया है। ऐसे में इनकी प्रशंसा करना गलत ना होगा।

शिल्पा ने बहन के लिए वोट अपील की

शमिता शेट्टी को बिग बॉस में खूब पसंद किया जा रहा है। वे बेहद डिसेंट गेम खेल रही है। ऐसा तीसरी बार हुआ है। जब शमिता शेट्टी बिग बॉस का हिस्सा बनी है। शमिता शेट्टी बीबी ओटीटी नहीं जीत सकी थी। फैंस को ऐसी उम्मीद है कि वह बिग बॉस का 15 व सीजन का ख़िताब अपने नाम पर दर्ज करें। शमिता की सराहना करते हुए इनकी बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कई बार सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख चुकी है। जिसमें वह अपनी बहन शमिता के लिए वोट अपील अक्सर करती रहती है। 

Tags:    

Similar News