Bigg boss 16 Primer Date: इस दिन सलमान खान करेगें Bigg Boss Season 16 का प्रीमियर, जानें कब होगा शुरू
Bigg Boss Season 16 Start Date: एक बार फिर सलमान खान बिग बॉस शो को होस्ट करने वाले हैं;
Bigg Boss Season 16 Primer Date: टीवी में सबसे ज़्यादा TRP बटोरने वाला विवादित रिअलिटी शो बिगबॉस की वापसी होने वाली है. इस बार भी सलमान खान की Bigg Boss 16 को होस्ट करेंगे। इंटरनेट में ऐसी अफवाह उडी थी के अब Bigg Boss Season 16 नहीं आएगा, लेकिन यह सिर्फ अफवाहें हैं. आपको बता दें की बिग बॉस सीजन 16 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है.
बिग बॉस सीजन 16 की थीम क्या होगी
Bigg Boss 16 Theme: हर साल कलर्स टीवी में आने वाले बिगबॉस शो में अलग थीम रहती है, BB Season 16 की थीम भी बीते सीजन से अलग ही होगी। इस बार कुछ और नया कांसेप्ट लाने की बात चल रही है जो अब किसी भी रिएलिटी शो में नहीं देखा गया है। Bigg Boss 16 की थीम क्या होगी इसका खुलासा जल्द होगा
कब शुरू होगा बिग बॉस सीजन 16
इंटरनेट में जो बिग बॉस 16 के पोस्टपोंड होने की खबरें उड़ी हैं वो सब गलत हैं. सलमान खान ही बिग बॉस 16 को होस्ट करेंगे और यह शो अपने निर्धारित समय से ही शुरू होगा। हालाँकि Bigg Boss OTT में करण जोहर शो के होस्ट नहीं होंगे, बिग बॉस OTT में इस बार कोई नया सेलिब्रिटी शो को होस्ट करेगा। Bigg Boss OTT अगस्त से शुरू होने वाला है। जबकि कलर्स टीवी में आने वाले बिग बॉस शो का प्रीमियर 16 अक्तूबर से होगा।
बिग बॉस OTT कौन होस्ट करेगा
Who Will Host Bigg Boss OTT: करण जोहर ने Bigg Boss OTT Season 2 को होस्ट करने से मना कर दिया है। ऐसे में रणवीर सिंह, फराह खान या करण कुंद्रा इस शो को होस्ट कर सकते हैं.