अभी-अभी Urfi Javed को लेकर आई बड़ी खबर, एक्ट्रेस की बिगड़ी तबीयत, ऐसी हुई हालत
एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर सोशल मीडिया में छाई रहती है.;
Urfi Javed Diwali Look: एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर सोशल मीडिया में छाई रहती है. आपको बता दे की हाल ही में एक्ट्रेस का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उर्फी पैपराजी की एक बार फिर तबियत ख़राब हो गई है.
उर्फी की तबीयत ख़राब लग रही थी Urfi was feeling ill
बताते चले की एक्ट्रेस ने वायरल वीडियो में बताया की उनकी 'तबीयत खराब है, टाइफाइड हुआ था'. इस पर पैपाराजी उनसे पूछते हैं-'अभी सब ठीक है न'? तब उर्फी कहती हैं- 'हां बेटर है लेकिन फिर भी, पता नहीं दो महीने से क्या हो गया है. नजर लग गई है मुझे किसी की.' उर्फी पैपराजी की तरफ उंगली करती हुई कहती हैं- 'इसकी नजर लगी है मुझे'. कभी एक आवाज आती है- 'किसकी? अंबानी की, कल से हम इसे नींबू मिर्ची बांध देंगे'. इसके बाद उर्फी जावेद कहती हैं- 'हां अगली बार मैं नींबू मिर्ची लेकर आउंगी'.
उर्फी का ये वीडियो
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अक्सर विवादों से घिरी रहती है. एक्ट्रेस ने दिवाली के मौके पर टॉपलेस होकर एक हाथ से वो लड्डू खा रही थीं. इस वीडियो के बाद एक्ट्रेस को लोगो ने बेहद ज्यादा ट्रोल किया है.