25 साल छोटी विदेशी गर्लफ्रेंड के दीवाने हुए अरबाज़ खान, कहा- वो मुझे अपनी उम्र का बना देती है

अरबाज़ खान और विदेशी गर्लफ्रेंड Giorgia एक-दूसरे को 3 सालो से डेट कर रहे है.;

Update: 2022-08-25 12:54 GMT

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा एक दूसरे को कई सालो से प्यार कर रहे है. दोनों ने सन २०१७ में तलाक़ ले लिया था. बता दे की एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अरबाज़ खान से तलाक़ के बाद एक्टर अर्जुन कपूर की डेट कर रही है. वही एक्टर अरबाज़ खान अपने से २५ साल छोटी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे है. ए

अरबाज खान ने मीडिया के सामने आकर मलाइका अरोड़ा के बारे में बात की और बताया, 'एक समय था जब मैं मलाइका को लेकर चिंता करता था लेकिन अब सब ओवर हो चुका है। ऐसे केस में या तो आपको भूलना पड़ता है या फिर आपको माफ करना पड़ता है। जब आप किसी को भुला देते हैं तो आप उसे माफ भी कर देते हैं। आपको अपने हिसाब से फैसला लेना पड़ता है और जिंदगी में आगे बढ़ना पड़ता है।'


मलाइका अरोड़ा से अलग होने के बाद अरबाज खान जॉर्जिया नाम की एक विदेशी बाला को डेट कर रहे हैं। अरबाज खान ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि, वो इस समय जिंदगी के काफी अच्छे समय को जी रहे हैं। अरबाज खान के अनुसार, 'अगर मैं अपने अफेयर को छुपाता तो मैं इसके बारे में बात ही नहीं करता। मैं बिना झिझके इस बात को स्वीकार किया है कि जॉर्जिया मेरी जिंदगी में हैं। हालांकि हमने इस बारे में अभी बहुत ज्यादा नहीं सोचा है। हमारे रिश्ते का भविष्य क्या होगा यह हमें भी नहीं पता है।

अभी मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि हम साथ हैं।' मै जार्जिया के साथ खुश हूँ. शायद मलाइका के साथ इतना नहीं था. मलाइका के बारे में एक्टर ने कहा की उन्हें हर रात बस मुझसे शिकायत हुआ करती थी. कब हर दिन लड़ाई हो तो रिश्ते खत्म कर देना ही उचित है. वही मै जार्जिया के साथ खुद उसकी उम्र का महसूस करता हूँ. 

Tags:    

Similar News