Big Budget South Indian Movies 2023: इस साल रिलीज होने वाली बिग बजट साऊथ इंडियन फ़िल्में

Big Budget South Indian Movies 2023: साल 2023 में रिलीज होने वाली 10 साऊथ इंडियन फ़िल्में गदर मचा देंगी;

Update: 2023-01-06 07:49 GMT

साऊथ इंडियन फ़िल्में 2023:  साल 2022 में तो साऊथ इंडियन फिल्मों ने बॉलीवुड का बाजा फाड़ दिया। RRR, KGF 2, Kantara, Karthikeya 2, Vikram, ये सब लार्जर दैन लाइफ वाली फ़िल्में रहीं। और नया साल भी दक्षिण भारत की फिल्मों के नाम होने वाला है ये पक्की बात है. 2023 में ऐसी 10 साऊथ इंडियन फ़िल्में रिलीज होने जा रही हैं जिन्हे देखने के लिए आप कब से इंतज़ार कर रहे थे. 

2023 में रिलीज होने वाली साऊथ इंडियन फ़िल्में 

Upcoming South Indian Movies In 2023: 

शाकुंतलम 

Full View

Shaakuntalam Release Date: महाराज दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कथा पर बेस्ड फिल्म शाकुंतलम का निर्देशन गुणशेखर ने किया है. इस फिल्म में महाराजा दुष्यंत का रोल देव मोहन (Dev Mohan) और शकुंतला का किरदार सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) निभा रही हैं. ये फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होने वाली है 

कब्जा 

Full View

Kabza Release Date: कब्जा एक गैंस्टर ड्रामा फिल्म है. जो आपको 1942 से लेकर 1984 के ज़माने के माफियाराज पर ले कर जाती है. इस फिल्म को आर चंद्रु (R Chandru) ने निर्देशित किया है. फिल्म में मुख्य किरदार उपेंद्र हैं जबकि किच्छा सुदीप और श्रिया सरन जैसे भी मुख्य पात्र हैं. ये फिल्म 2023 में रिलीज होनी हैं लेकिन फाइनल डेट फ़िलहाल तय नहीं है 

दसरा 

Full View

Dasara Release Date: नानी और कृति सुरेश स्टारर व श्रीकांत ओडेला द्वारा निर्देशित पैन इंडिया फिल्म दसरा 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी तेलंगाना के कोयले खदान से शुरू होती है. 

पोन्नियिन सेलवन – 2 

Full View

Ponniyin Selvan  2 Release Date: मणि रत्नम की PS-1 को रिलीज हुए एक साल भी नहीं बीते हैं. इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. निर्माताओं ने एक ही वक़्त पर दोनों पार्ट्स शूट कर लिए थे. इसी लिए इसी साल अप्रैल 28 को PS-2 रिलीज होने जा रही है. 

SSMB 28 

Full View

SSMB 28 Release Date: महेश बाबू और पूजा हेगड़े स्टारर फिम SSMB 28 भी 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है. SSMB 28 इस फिल्म का असली नाम नहीं है. ये फैंस का दिया हुआ नाम है. इस फिल्म का टाइटल अबतक तय नहीं किया गया है 

सालार 

Salar Release Date: KGF वाले डायरेक्टर प्रशांत नील प्रभास के साथ सालार फिल्म बना रहे हैं. सालार की कहानी एक गैंगस्टर के बदले की दास्तान है जिसने अपने दोस्त की मौत से पहले उससे वादा किया था कि एक दिन वह दूसरे गैंग्स को खत्म कर देगा। इस फिल्म में प्रभास के आलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन हैं 

 थंगालान

Full View

Thangalan Release Date: अपरिचित और I जैसी फाडू फ़िल्में देने वाले एक्टर चियां विक्रम स्टारर फिल्म थंगालान भी इसी साल रिलीज होगी लेकिन किस दिन होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. थंगालान का निर्देशन पा रंजीत ने किया है. थंगालान की कहानी भारत के आज़ादी के पहले की है जब कर्नाटक की KGF यानी कॉलर गोल्ड फैक्ट्री में अग्रेज आदिवासियों को बंधक बनाकर काम करवाते थे. इन आदिवासीयों का एक नायक था 'थंगालान' जिसका किरदर Chiyaan Vikram निभा रहे हैं. उनके अलावा पार्वती और मालविका मोहनन भी फिल्म में हैं. 

जेलर 

Jailer Release Date: रजनीकांत की जेलर पहले 2022 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 2023 मेंरिलीज होना शेड्यूल है लेकिन किस दिन यह फिक्स नहीं है. जेलर की कहानी जेल से शुरू होती है जहां कुछ कैदी भागने की फ़िराक में रहते हैं. लेकिन जेलर उनका प्लान चौपट कर देता है. फिल्म में रजनीकांत ही जेलर हैं 

इंडियन 2 

Indian 2 Release Date: अपरिचित और रोबोट जैसी फ़िल्में दे चुके शानदार फिल्म निर्देशक एस शंकर (S Shankar) और कमल हसन वापस से इंडियन फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. इंडियन 1996 में रिलीज हुई थी और इसका दूसरा पार्ट 26 साल बाद रिलीज होगा। Indian 2 इसी साल रिलीज होनी है 

सूर्या 42 

Full View

Suriya 42 Release Date: सूर्या की फिल्म Suriya 42 एक अलग लेवल की फिल्म होगी। जिसकी कहानी 1000 साल के पीरियड में घटेगी। इस फिल्म में सूर्या एक योद्धा का किरदार निभा रहे हैं जिनके अलग-अलग 5 जन्मों की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म में दिशा पटानी भी हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है 

 


Tags:    

Similar News