इस लड़की के प्यार में पागल होकर Rishabh Pant ने कर दिया था Urvashi Rautela को ब्लॉक, हुई थी ऐसी बेज्जती की रोने लगी था उर्वशी
इस लड़की के प्यार में पागल होकर Rishabh Pant ने कर दिया था Urvashi Rautela को ब्लॉक, हुई थी ऐसी बेज्जती की रोने लगी था उर्वशी! Being madly in love with this girl, Rishabh Pant had blocked Urvashi Rautela, Urvashi started crying for such humiliation;
Rishabh Pant इंडियन क्रिकेट टीम के माने जाने क्रिकेटर है. बता दे की ऋषभ पंत एक समय अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थे. हम जिस एक्टेस के साथ रिलेशनशिप की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस Urvashi Rautela है. आज हम उस लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसके लिए ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला को व्हाट्सप्प में ब्लॉक कर दिया था.
Urvashi Rautela बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. हेट स्टोरी से लेकर कई सुपरहिट फिल्मे उर्वशी ने की है. 16 जनवरी 2019 में ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी. जिसमे उन्होंने लिखा था 'मैं तुम्हें बस खुश रखना चाहता हूं, क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खुश हूं।' देखते ही देखते यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई। यह दुनिया के सामने ऋषभ पंत का पहला इजहार-ए-इश्क था।
हम जिस लड़की की बात कर रहे है वो है ऋषभ की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी. ईशा के फॉलोअर्स इतने तेजी से बढ़ रहे है की उर्वशी भी उनके आगे फीकी नजर आ रही है. ईशा इंटरप्रेनॉर और इंटीरियर डेकॉर डिजायनर हैं.
Rishabh Pant की गर्लफ्रेंड ईशा किसी मॉडल से कम नहीं है. उनकी एक तस्वीर देखते ही आप उनके दीवाने हो जायेंगे.