पिंक क्वीन प्रांजल दाहिया का ये गाना जमकर हो रहा वायरल, खूबसूरती में कहर ढा रही है

Beat Bajado - Pranjal Dahiya New Song: हरियाणवी स्टार एवं पिंक क्वीन प्रांजल दहिया का नया गाना खत्री की 'बीट बजा दो' लॉन्च हो चुका है.;

Update: 2022-09-13 13:03 GMT

Beat Bajado - Pranjal Dahiya New Song: हरियाणवी स्टार एवं पिंक क्वीन प्रांजल दहिया का नया गाना खत्री की कोई 'बीट बजा दो' लॉन्च हो चुका है. लांच होते ही यह गाना काफी वायरल हो गया है, साथ ही ट्रेंडिंग पर भी है. इस गाने में हमेशा की तरह प्रांजल दहिया काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

साजन थानेदार चलावे जिप्सी एलबम से मशहूर हुई प्रांजल दहिया का कोई भी सांग लांच होने के साथ ही ट्रेंड पर आ जाता है. प्रांजल दहिया हरियाणा में पिंक क्वीन के नाम से मशहूर हैं. दहिया की फैन फॉलोविंग भी लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में वाइट हिल धाकड़ बैनर तले उनका नया सांग खत्री की कोई 'बीट बजा दो' लांच हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहें हैं. 

सोशल मीडिया में एक्टिव रहती हैं प्रांजल दहिया

प्रांजल दहिया अपने खूबसूरती के चलते हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryana Music Industry) की नई क्वीन बन चुकी हैं. उन्होंने सपना चौधरी जैसे स्टार्स को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. उनके फेस एक्सप्रेशन के लोग दीवाने हो जाते हैं. वहीं प्रांजल भी अपने फैंस के साथ हमेशा जुडी रहती हैं. वे सोशल मीडिया में रील्स डालती रहती हैं और फैंस के साथ चैट करती हैं.

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की जान बनी प्रांजल दहिया

एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) की जान बन चुकी है. कम समय में एक्ट्रेस ने जो मुकाम हासिल किया है उसे पाने के लिए लोग उम्र खपा देते है. हरियाणा में इन दिनों इन्ही के गानो की गूँज हर घर में नजर आ रही है. एक्ट्रेस के दीवाने इन दिनों बच्चे से लेकर बूढ़े तक है.

प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का उपनाम रंजीत बावा भी है. इंड्रस्ट्री में आने से पहले प्रांजल टिक टॉक में वीडियो बनाया करती थी. '52 गज का दामन' गाने से फेमस हुई एक्ट्रेस की तुलना इन दिनों सपना चौधरी से की जाने लगी है. मात्र 3 महीने में 45 करोड़ से ज्यादा व्यूज देकर एक्ट्रेस हरियाणा की शान बन गई. वे अपने डांस की अदाओं से भी फैंस को मदहोश कर देती हैं.

सुनिए प्रांजल दहिया का नया सांग 'बीट बजा दो'

Full View



Tags:    

Similar News