Akshay Kumar को लेकर आई बुरी खबर, स्टंट सीन करते वक्त लगी चोट, एक्टर को ले जाया गया अस्पताल, परिवार और फैंस मांग रहे दुआ
Akshay Kumar: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मिया छोटे मियां की शूटिंग कर रहे है.;
Akshay Kumar News In Hindi: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मिया छोटे मियां की शूटिंग कर रहे है. लेकिन शूटिंग के दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया। अक्षय कुमार को 'बड़े मियां छोटे मियां' के सेट पर एक्शन सीन फिल्माते हुए चोट लगी.
Akshay Kumar Injured मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के एक्शन सीक्वेंस शूट करने के दौरान अक्षय घायल हो गए हैं। अक्षय अपनी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. अपने स्टंट्स खुद करने वाले अक्षय को एक्शन सीक्वेंस फिल्माते हुए ही चोट आई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर ने चोट के बाद अपने दाहिने घुटने पर ब्रेस पहना हुआ है। हालांकि एक्टर को गंभीर चोट नहीं आई है।
अक्षय कुमार के घायल होने की खबर सुनकर परिवार और फैंस बेहद दुखी हो गए और उनके ठीक होने की दुआ मांगने लगे. खबर की मानें तो अभी अक्षय के घुटने चोटिल हैं. जब तक वो ठीक नहीं होती, फिल्म के एक्शन सीन्स की शूटिंग बंद रहेगी.
फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ अक्षय और टाइगर के साथ सोनाक्षी सिन्हा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे, जिन्होंने स्कॉटलैंड जाने से पहले मुंबई में अपना पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है।