Avatar 2 OTT Release Date: अवतार द वे ऑफ़ वॉटर ओटीटी में कब रिलीज होगी?

When Avatar The Way of Water will be released in OTT: अवतार 2 OTT में कब रिलीज होगी ये हर कोई पूछ रहा है;

Update: 2022-12-18 13:26 GMT

Avatar The Way Of Watar OTT Release Date: वर्ल्ड फेमस फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की अवतार 2 यानी अवतार द वे ऑफ़ वॉटर (Avatar 2) रिलीज हो गई है. दो दिन में फिल्म ने भारत में 100 करोड़ और पूरी दुनिया में 1500 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है. Avatar The Way Of Water का बजट 400 मिलियन डॉलर है और ये दुनिया की सबसे महंगी फिल्म है. वैसे तो इस फिल्म को 3D में एक्सपीरिएंस करने में ही असली मजा है मगर जो Avatar 2 OTT में देखना चाहते हैं उनके लिए भी एक न्यूज़ है. 

अवतार 2 ओटीटी रिलीज डेट 

Avatar 2 OTT Release Date: फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज हुई है. और कुछ देशों में इसकी स्क्रीनिंग 14 दिसंबर से ही शुरू हो गई थी. ऐसा अनुमान है कि अवतार द वे ऑफ़ वॉटर सिनेमाहॉल्स में कम से कम एक महीने तक के लिए तो लगी ही रहेगी। क्योंकि इस दौरान कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. बॉलीवुड की जो फ़िल्में रिलीज होंगी भी तो अवतार के सामने कुचल जाएंगी। ऐसे में आप ये तो भूल जाइए कि साल 2022 में आप अवतार 2 को ओटीटी में देखने का लुफ्त उठा सकते हैं. 

अवतार द वे ऑफ़ वॉटर किस ओटीटी में रिलीज होगी 

Avatar The Way Of Water OTT Platform: जेम्स कैमरून की फिल्म का Disney+Hotstar से पहले ही करार हो चुका है. अवतार का डिस्ट्रीब्यूशन 21th Century के पास है. और इस कंपनी को Disney ने खरीद लिया है. इस लिए ये पक्की बात है कि अवतार 2 डिस्नी+हॉटस्टार में ही रिलीज होगी 

अवतार 2 ओटीटी में कब रिलीज होगी 

When Avatar 2 Will Release In OTT: आपको बता दें कि अवतार द वे ऑफ़ वॉटर को ओटीटी में देखने के लिए आपको 4-5 महीने का इंतज़ार करना पड़ेगा। इस फिल्म को Disney+Hotstar में अप्रैल 2023 में रिलीज किया जाएगा 

अवतार 2 टीवी में कब आएगी 

Avatar 2 TV Premiere Date: इसमें काफी समय लगने वाला है. हो सकता है कि जुलाई के महीने तक ये फिल्म टीवी में आ जाए 

अवतार 2 फ्री में कैसे देखें 

How To Watch Avatar 2 For Free: अगर अवतार 2 फ्री में बनती तो पक्का इसका फ्री में देखने का तरीका होता 

आपको क्या लगता है Avatar 2 के बाद पैंडोरा की कहानी खत्म? लेकिन ऐसा नहीं है. Avatar 3 बनकर तैयार है, Avatar 4 25% शूट हो चुकी है और Avatar 5 की कहानी कम्प्लीट हो गई है. मजे की बात ये है कि इन सभी सीक्वल्स की रिलीज डेट तय हो चुकी है. Avatar Upcoming Sequels जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Tags:    

Similar News