आश्रम 3 कब रिलीज होगी: Ashram 3 में अपनी दुनिया बसाएगा बाबा निराला, Esha Gupta का बोल्ड सीन देख आपका मन तिलमिला उठेगा
Ashram 3 kab Release Hogi: Boby Deol की आश्रम का तीसरा पार्ट रिलीज होने वाला है;
Ashram 3 Release Date: आश्रम पार्ट 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जहां बाबा निराला की गंदी हरकतों का इस बार भंडाफोड़ होने वाला है वहीं Esha Gupta की एंट्री ने आश्रम 3 को पहले से ज़्यादा बोल्ड बना दिया है. डायरेक्टर प्रकाश झा द्वारा निर्देशित Ashram 3 में ईशा गुप्ता बाबा निराला की माशूका बन कर सामने आई हैं लेकिन ऐसा लगता है कि ईशा गुप्ता एक स्पाई यानी के जासूस का रोल कर रही हैं.
Esha Gupta Ashram 3 में इतनी बोल्ड लग रही हैं कि ट्रेलर देखने वालों का दिल तिलमिला उठा है, लम्बे समय बाद किसी प्रोजेक्ट में दिखीं ईशा गुप्ता का यह सबसे सिजलिंग अवतार माना जा रहा है. लोगों ने आश्रम 3 का ट्रेलर देखने के बाद इसे काफी पसंद किया है.
आश्रम 3 की कहानी
Story Of Ashram 3 : इस बार बाबा निराला अपनी खुद की दुनिया बनाने वाला है, ताकि वह और भी ज़्यादा अय्याशी कर सके और खूब सारे पैसे कमा सके, इस बार निराला बाबा खुद को भगवान का अवतार बताने वाला है. लेकिन पिछले पार्ट में बाबा के चंगुल से बचकर निकली उसकी पुरानी भक्त कुछ भी करके निराला की हत्या करना चाहती है, वहीं पुलिस की एक टीम बाब के कांडों पर नज़र रख रहा है. Esha Gupta का आश्रम 3 में रोल थोड़ा सस्पेंस करने वाला है. या तो ये हो सकता है कि ईशा गुप्ता अपने हुस्न के जाल में बाबा निराला को फंसा कर उसका भंडाफोड़ करना चाहती है या फिर वह बाबा की ही एक माशूका है जो दूसरे लोगों और राजनेताओं को अपनी खूबसूरती के जाल में फांसने का काम कर रही है.
Ashram 3 Trailer
आश्रम 3 कब और कहां रिलीज होगी
Ashram 3 Release Date: आश्रम 3 इसी साल 3 जून को रिलीज होगी
Ashram 3 OTT Name: अश्रम 3 MX Player में रिलीज होगी
How To Watch Ashram 3 for free: MX प्लेयर में वैसे भी आप फ्री में कोई भी वेब सीरीज देख सकते हैं लेकिन बार-बार एड्स आते हैं, बिना किसी ऐड के देखने के लिए आपको पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है.