आर्यन खान की पहली वेब सीरीज Stardom, शाहरुख़ खान प्रोड्यूस करेंगे!
Aryan Khan's web series Stardom: आर्यन खान अपने करियर की पहली वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं;
Aryan Khan's first web series Stardom: शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान एक वेब सीरीज बनाने वाले हैं. इस वेब सीरीज का नाम है Stardom. आर्यन खान Stardom से अपने करियर का डेब्यू करने वाले हैं लेकिन बतौर एक्टर नहीं बल्कि निर्देशक। इस सीरीज को Shahrukh Khan की प्रोडक्शन कंपनी Red Chillies Entertainment प्रोड्यूस कर रही है
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज का नाम स्टारडम इसी लिए है क्योंकी ये यूनिवर्सल टाइटल है. इससे किसी को यह समझने में देरी नहीं लगेगी कि यह सीरीज किस बारे में हैं. जाहिर है सीरीज का नाम स्टारडम है तो कहानी भी फिल्म इंडस्ट्री से जुडी होगी।
स्टारडम का काम शुरू हो गया है, फ़िलहाल प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इस सीरीज को खुद आर्यन खान ने लिखा है और वही डायरेक्शन कर रहे हैं. यह 6 एपिसोड वाली सीरीज होगी
आर्यन के डायरेक्शन में काम कर चुके हैं SRK
Stardom में SRK नज़र आएंगे या नहीं ये तो मालूम नहीं लेकिन SRK ने पहले ही अपने बेटे के निर्देशन में एक शूट पूरा किया है. हाल ही में आर्यन खान की स्ट्रीट वेयर कंपनी D'Yavol X के लिए शाहरुख खान के साथ एक ऐड डायरेक्ट किया था. इसमें वो खुद भी नज़र आ रहे थे.
हो सकता है कि Aryan Khan के निर्देशन में बन रही Stardom को प्रोमोट करने के लिए SRK अपने बेटे की मदद करें क्योंकि इस सीरीज में पैसा तो शाहरुख़ खान का ही लग रहा है. ऐसे में वह कुछ देर के लिए सीरीज में दिखाई दे सकते हैं. SRK अपने बच्चों को हमेशा सपोर्ट करते हैं.
Stardom Web Series Release Date: अभी शूटिंग शुरू नहीं हुई है. इसी लिए यह बता पाना मुश्किल है कि आर्यन खान की पहली वेब सीरीज कब रिलीज होगी