Arjun Kapoor ने कहा- प्यार नहीं चाहिए..मुझे तो सिर्फ जिस्म..' भड़के यूजर्स, कहा- शर्म करो, मलाइका अरोड़ा से शादी करने वाले हो, औरतो को लेकर तुम्हारी...

Arjun Kapoor ने कहा- प्यार नहीं चाहिए..मुझे तो सिर्फ जिस्म..' भड़के यूजर्स, कहा- शर्म करो, मलाइका अरोड़ा से शादी करने वाले हो, औरतो को लेकर तुम्हारी...! Arjun Kapoor said - I do not want love.. I only want a body..';

Update: 2022-07-17 17:23 GMT

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक दूसरे को 5 साल से डेट कर रहे है. मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर से उम्र में 12 साल बड़ी है. बावजूद इसके दोनों के प्यार में कोई कमी नहीं है. अरबाज़ खान से तलाक़ के बाद एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते को ऑफिसियल कर दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर अर्जुन कपूर ने खुलकर कहा की पुरुषो को प्यार की ज्यादा जरूरत नहीं है. 

S*X ज्यादा जरूरी 

अर्जुन ने कुछ समय पहले फिल्मफेयर को इंटरव्यू दिया था और इस दौरान एक्टर से पुरुषों से जुड़े एक कड़वे सच के बारे में पूछा गया। इसपर अर्जुन ने बताया था कि पुरुष किस तरह प्यार और S*X को तवज्जो देते हैं। अर्जुन ने कहा था, 'पुरुष प्यार से ज्यादा S*X को महत्व देते हैं। पुरुषों के लिए प्यार से ज्यादा जरूरी S*X है। अर्जुन के इस बयान के बाद यूजर्स उन्हें घेरने लगे और कहा की शर्म करो तुमसे मलाइका इतना प्यार करती है. और होने वाली पत्नी के बारे में ऐसा कौन बोलता है. 


12 साल छोटे हैं अर्जुन

दोनों अपनी उम्र में भला ही फांसला है. लेकिन प्यार में कोई फासला नहीं है. 12 साल होने के बावजूद एक्टर ने प्यार में कोई कमी नहीं की है. एक्टर के इस बयान के बाद यूजर्स उन्हें भला-बुरा जरूर कह रहे है. 

Tags:    

Similar News