Arjun Kapoor ने वायरल कर दी Malaika Arora की प्राइवेट तस्वीरें, यूजर्स ने कहा- तुम्हारी शादी होने वाली है अपनी होने वाली पत्नी की...
Arjun Kapoor ने वायरल कर दी Malaika Arora की प्राइवेट तस्वीरें, यूजर्स ने कहा- तुम्हारी शादी होने वाली है अपनी होने वाली पत्नी की...! Arjun Kapoor made viral Malaika Arora's private pictures, users said - you are going to get married, your future wife's;
बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लगभग 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है. बता दे की कुछ महीनो पहले दोनों सितारे मालदीव में वैकेशन मानाने पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा को बिन बताये कुछ ऐसी निजी तस्वीर वायरल कर दी. जिसके बाद लोगो ने उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. वैकेशन पर बिकिनी में Chill करते मलाइका अरोड़ा की ये तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है.
इसके साथ ही अर्जुन कपूर ने साइकिलिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. अर्जुन आगे साइकिल चलात हुए वीडियो बना रहे हैं वहीं उनके पीछे मलाइका आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, "जब उसे जरा भी अंदाना ना हो कि आप उसका वीडियो बना रहे हैं"
इसके साथ ही मलाइका का वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा है, "आपको नहीं लगता ये साइकिलिंग में एक्सपर्ट है" मलाइका ने भी अपनी काफी सारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
हर तस्वीर में मलाइका के चेहरे पर चमक और रिलैक्स फील साफ दिखाई दे रही है. मलाइका अरोड़ा खुले आसमान के नीचे नीले पानी के किनारे छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. मलाइका अरोड़ा की ग्लैमरस तस्वीरें फैंस काफी पंसद करते हैं. व.ही कुछ यूजर्स ये भी कहते नजर आ रहे है की कुछ तो शर्म करो अर्जुन आपकी होने वाली पत्नी है. उनकी इज़्ज़त का ख्याल रखो. वही कई यूजर्स उनकी फोटो की खुलकर तारीफ भी कर रहे है.