करीना को किस करने के बाद पगला गए थे अर्जुन कपूर, आधी रात एक्ट्रेस को करने लगे कॉल, पति सैफ ने किया रिसीव और बौखलाते हुए कहा- अच्छे घरों के लड़के किसी की पत्नी को आधी रात...
करीना को किस करने के बाद होश खो बैठे थे अर्जुन कपूर,;
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने एक साथ फिल्म ' 'की एंड का' में काम किया था. इस फिल्म में दोनों के बीच इतनी बोल्ड सीन थी जिसे देखकर एक्टर सैफ अली खान भड़क गए थे. बताया जाता है की एक्टर सैफ को पहले लगा था की नार्मल सी सीन होंगी लेकिन दोनों के बीच इतनी बोल्ड सीने देख सैफ का पारा चढ़ गया था.
बताया जाता है की अर्जुन कपूर करीना कपूर के साथ किस सीन करने पर बहुत उत्साहित थे. उन्हें पर्दे पर करीना कपूर के चुंबन लेने का मौका मिल गया है. बताया जाता है कि करीना के चुंबन लेने के बाद होश खो बैठे अर्जुन ने आधी रात के बाद अपनी हीरोइन के मोबाइल फोन पर घंटी बजा दी थी.
सैफ ने अर्जुन का कॉल रिसीव किया और जम कर खरीखोटी सुनाई। उन्होंने अर्जुन को साफ-साफ शब्दों में समझाया कि अच्छे घरों के लड़के किसी की पत्नी को आधी रात के बाद फोन नहीं किया करते। इसके अलावा भी कई सामाजिक नियम कायदे सैफ ने अर्जुन पर झाड़ दिए। अर्जुन सर-सर करते रह गए.
अर्जुन कपूर के साथ उनके किस के बाद साफ हो गया है कि करीना को किसी भी तरह के सीन से कोई परहेज नहीं है। 'की एंड का' में अर्जुन और करीना के काफी रोमांटिक सीन होने की बात भी कही जा रही है।