Arbaaz-Shura ने सबके सामने किया लिपलॉक, शर्म से लाल हुए बड़े भाई सलमान खान और पिता सलीम खान...फिर कही ऐसी बात...
अरबाज खान और शूरा खान ने सभी के सामने किस (Kiss) कर दिया था.;
Arbaaz Khan-Shura Khan Kissing Photos Viral: 56 साल की उम्र में अरबाज खान ने शूरा खान से पिछले महीने शादी रचाई है. शादी के बाद से ही अरबाज़ खान काफी चर्चे में नजर आ रहे है. एक्टर की शादी की चर्चा हर जगह है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें, सलमान खान अपनी नई भाभी शूरा के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे थे।
Arbaaz Khan-Shura Khan Kissing Photos Viral
अरबाज खान और शूरा खान ने सभी के सामने किस (Kiss) कर दिया था. जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे. एक्टर सलमान खान और पिता सलीम खान ने अरबाज़ खान को दूसरी शादी की बधाई दी. अरबाज खान का रोमांटिक अंदाज देख सभी हैरान रह गए. वही एक्ट्रेस शूरा खान की खूबसूरती भी लोगो को सकते में डाल दी.
एक दूसरे को किया किस (Arbaaz Khan-Shura Khan Kissing Photos Viral)
अरबाज खान और शूरा ने अपने निकाह के बाद किस किया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में अरबाज और शूरा एक दूजे में खोए और किस करते हुए नजरआ रहे हैं। दोनों की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आ रही है।