Ankita Lokhande और Vicky Jain ने एक दूसरे को दिए करोडों के तोहफे
आपने सुना होगा कि शादी में दूल्हा और दुल्हन को ढेरों गिफ्ट मिलते हैं। लेकिन यहां पर तो मामला थोड़ा अलग है।;
आपने सुना होगा कि शादी में दूल्हा और दुल्हन को ढेरों गिफ्ट मिलते हैं। लेकिन यहां पर तो मामला थोड़ा अलग है। बॉलीवुड से संबंध रखने वाली अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने एक दूसरे को बेहद ही शानदार गिफ्ट दिए हैं उनके तोहफे की बात करे तो इनमें करोड़ों का विला से लेकर प्राइवेट Yacht तक शामिल है ।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी के बाद अंकिता ने पति विक्की को एक शानदार उपहार दिया जिसे विक्की का उम्र तक भूल नहीं सकेंगे तो चलिए जानते हैं इस बारे में
अंकिता के तोहफे की किया 50 करोड़
14 दिसंबर को छोटे पर्दे की अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ सात फेरे लिए, यह एक हाईप्रोफाइल शादियों में से एक थी ।इसकी रौनक का अंदाजा आप सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो से लगा सकते हैं। इस शादी में हर रस्म को बेहद शानदार तरीके से निभाया गया । इंडस्ट्री के बड़े बड़े सेलिब्रिटी इस शादी में शिरकत की। खबर मिली है कि विक्की ने मालदीव में 50 करोड़ का विला अपनी लविंग को गिफ्ट किया है
अंकिता ने विक्की को शादी के तोहफे में प्राइवेट Yacht गिफ्ट किया है ।यह तोहफा विक्की के लिए हमेशा के लिए यादगार रहेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता का एक किफायती तोहफा 8 करोड़ का है।
8BHK के आशियाने में शिफ्ट होने की प्लैनिंग
एक खबर यह भी है कि शादी से पहले अंकिता और विक्की ने मुंबई में 8BHK घर खरीदा हुआ है ।जिसमें ये बहुत जल्द शिफ्ट होने वाले है।फिलहाल ये कपल पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन में जुटे हुए है। कहा जा रहा है कि रायपुर में रिसेप्शन में आयोजित किया जाएगा ।जिसमें अंकिता और विक्की के करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे विकी जैन रायपुर से बिलॉन्ग करते हैं ,लिहाजा अब वही रिसेप्शन की तैयारी भी हो रही है।