अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की नहीं मन पाई सुहागरात, एक्ट्रेस ने कहा- मैंने सोचा मस्त आएगा और बेडरूम में मेरे ऊपर आकर...

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की नहीं मन पाई सुहागरात, एक्ट्रेस ने कहा- मैंने सोचा मस्त आएगा और बेडरूम में मेरे ऊपर आकर! Ankita Lokhande and Vicky Jain did not like the honeymoon, the actress said – I thought that cool would come and come over me in the bedroom;

Update: 2022-06-28 07:11 GMT

मुंबई. अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) मृतक सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड थी. दोनों के ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट करना शुरू कर दिया था. कई साल डेट करने के बाद एक्ट्रेस ने 14 दिसंबर 2021 को विक्की संग शादी कर ली थी. टीवी की दुनिया में बवाल मचाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी सुहागरात को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया था. चलिए जानते है क्या है वो खुलासा..

एक शो के दौरान अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने सुहागरात के बारे में कई राज खोलते हुए कहा की जैन अंकिता लोखंडे का घूंघट उठाते दिखाई देते हैं। शो के होस्ट मनीष पॉल विक्की जैन से पूछते हैं कि सुहागरात में हनीमून जैसा कुछ हुआ था। जिस पर विक्की जैन बोलते हैं नहीं..क्योंकि सुहागरात हो ही नहीं पाई उस रात को। जिस पर अंकिता शर्मा जाती हैं। फिर हो बोलती हैं, यार ये सो गया था आकर । मैंने सोचा ये तैयार वैयार होकर आएगा एक दम मस्त। जिस पर सारे कपल हंसने लगते हैं। आप भी देखिए ये प्रोमो...



अंकिता और विक्की ने एक दूसरे को 4 साल डेट करने के बाद शादी रचा ली थी.  वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता पवित्र रिश्ता 2 में दिखाई दे रही है. 

Tags:    

Similar News