Animal New Release Date: रणबीर कपूर की एनिमल पोस्टपोंड हो गई! नई रिलीज डेट जान लो
Animal New Release Date: कहा जा रहा है कि Sunny Deol की Gadar 2 से पंगा लेना मेकर्स के लिए भारी पड़ सकता था;
Animal New Release Date: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदना स्टारर फिल्म एनिमल पोस्टपोंड हो गई है. संदीप रेड्डी वंगा द्वारा निर्देशित Animal का Sunny Deol की Gadar 2 और Akshay Kumar की OMG 2 से क्लैश हो रहा था. जिसके बाद मेकर्स ने एनिमल की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने में ही अपनी भलाई समझी
Animal, Gadar 2 और OMG 2 ये तीनों बड़ी फ़िल्में एक साथ एक ही दिन 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थीं. OMG 2 के मेकर्स ने तो जानबूझकर ग़दर 2 से पंगा लेने की कोशिश की है लेकिन एनिमल के मेकर्स ने सही समय में अपना फैसला वापस ले लिया। वरना किसी भी मेकर्स को उम्मीद जितना कलेक्शन नहीं मिल पाता
एनिमल रिलीज डेट पोस्टपोंड
कहा जा रहा है कि एनिमल फिल्म का पोस्टपोंड होने के पीछे का कारण गदर 2 नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनिमल का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क अभी अधूरा है. जिसके चलते फिल्म की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. लेकिन मेकर्स ने इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. हाल ही में Animal Pre Teaser रिलीज हुआ था.
एनिमल की नई रिलीज डेट
कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर की एनिमल अब 1 दिसंबर को रिलीज होगी। लेकिन यहां भी स्लॉट पहले से बुक है. इसी दिन फुकरे 3 और विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सैम बहादुर रिलीज हो रही है.
एनिमल में खूंखार दिख रहे रणबीर
इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा ने किया है, जिन्होंने इससे पहले कबीर सिंह का निर्देशन किया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर अलग ही अंदाज में दिखाई देंगे। वो एक कोल्ड ब्लडेड किलर का रोल कर रहे हैं. बुरी बात ये है कि इस फिल्म को देखने के लिए अब 4 महीने का इंतजार करना पड़ेगा