1.20 करोड़ रुपए की कार सिर्फ 30 लाख में बेच रहे अमिताभ बच्चन, ये है वजह
1.20 करोड़ रुपए की कार सिर्फ 30 लाख में बेच रहे अमिताभ बच्चन, ये है वजह! Amitabh Bachchan selling a car worth Rs 1.20 crore for only 30 lakhs, this is the reason;
Amitabh Bachchan Car Sale: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर सोशल मीडिया में छाए रहते है. बता दे की अमिताभ बच्चन के पास लेक्सस LX570, मेबैक एस 500, कॉन्टिनेंटल जीटी, केमैन, एस-क्लास, मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन है. हाल ही में खबर आ रही है की अमिताभ बच्चन अपनी एक लक्जरी कार बेच रहे है जिसकी कीमत महज 30 लाख रूपए बताई जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने अपनी पोर्श केमैन एस (Porsche CAYMAN) कार बेचने जा रहे है. इसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपए बताई जा राजी है. ये 2006 का मॉडल बताया जा रहा है. सफेद रंग की यह स्पोर्ट्स कार 16 साल पुरानी है.
Porsche CAYMAN को अब तक मात्र 3700 किमी चलाया गया है. कार का नंबर भी 11 है. जो एक VIP नंबर है. कार बेचने का कारण बताया जा रहा है ली अमिताभ बच्चन नई कार खरीदने जा रहे है. जिसके चलते उन्होंने इस कार को बेचने के फैसला लिया है.