Amitabh Bachchan : फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन के दिल में बसा है मध्यप्रदेश, जानें एमपी से क्या है उनका रिश्ता
Amitabh Bachchan : फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन की ससुराल मध्यप्रदेश में है।;
Amitabh Bachchan Ka MP Se Relation : फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मध्यप्रदेश में ससुराल है, यानी की जया बच्चन (Jaya Bachchan) का जन्म एमपी में होने के साथ ही प्रदेश की आवों हवा में ही वे पली बढ़ी है। स्वयं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक बार इसका खुलासा किया था कि मध्यप्रदेश से उनका गहरा लगाव है। जानकारी के तहत अमिताभ बच्चन के ससुराल वाले भोपाल के श्यामलाहिल्स में रहते है।
जबलपुर में जया का हुआ था जन्म
बॉलीवुड अभिनेत्री एवं सांसद जया बच्चन का जन्म मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में वर्ष 1950 में हुआ था। उनके दिवंगत पिता तरूण कुमार भदुड़ी पेशे से पत्रकार थे। उनकी तीन बेटियां थी। जिनमें जया बच्चन सबसे बड़ी थी। जया बच्चन को बचपन से ही खेलकूद एवं अभिनव में रूचि रही और भोपाल की सेंट मैरी जोसफ स्कूल में पढ़ाई की थी। उन्हे एनसीसी में बेस्ट अवार्ड भी मिला था। वे भरत नाट्य सीखने के साथ ही अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ती गई।
वर्ष 1973 में हुई थी शादी
अमिताभ बच्चन और जया का विवाह 3 जून 1973 में हुआ था। बताते हैं कि विवाह के बाद एक रिसेप्शन में जया बच्चन के परिवार के द्वारा भोपाल के बड़ा तालाब के किनारे एक ग्राउंड में आयोजित किया गया था, हालांकि अब उस स्थान पर हेरीटेज होटल विकसित हो गया।
अमिताभ के लिए सहेलियों से लड़ गई थी जया
बॉलीवुड में जब पहली बार अमिताभ बच्चन को जया ने देखा तो वे न सिर्फ उन्हे देखती रह गई बल्कि अमिताभ को दिल दे बैठी थी। बताते है कि अमिताभ को उनकी सहेलियां ने लम्बी छड़ी कह कर चिढ़ा रही थी और इस पर जया सहेलिया से लड़ गई थी। उन्हे अमिताभ बच्चन की आंखों और बनावट को लेकर तारीफ करते हुए यह कहने से अपने को नहीं रोक पाई थीं।
अभिमान फिल्म से बनी नजदीकी
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने फिल्म अभिमान में एक साथ काम किया था। यहीं से दोनों के बीच प्यार जाग उठा। फिल्म शोले में फिर दोनों बेहतर किरदार में काम करते हुए एक-दूसरे से ऐसे घुल मिल गए कि उम्र भर के लिए दोनों का साथ हो गया।
अभिषेक और ऐश्वार्य भी आ चुके है भोपाल
जया बच्चन के मायके वाले भोपाल के श्यामलाहिल्स में आज भी निवास करते है। जहां उनसे मिलने के लिए जया के बेटे-बहू यानि कि अभिषेक बच्चन एवं ऐश्वर्या राय बच्चन भी आ चुकी है।