सलमान खान को जान से मारने पूरी तैयारी हो गई थी, 4 लाख की राइफल खरीदी, आरोपी संपत नेहरा ने पुलिस को सब कुछ बता दिया

सलमान खान को सिद्धू मूसेवाला की तरह जान से मारने के लिए गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पूरा सिस्टम बना लिया था

Update: 2022-06-10 08:08 GMT

सलमान खान की हत्या की साज़िश का खुलासा: एक्टर सलमान खान को जान से मारने की पूरी तैयारी हो चुकी थी, आरोपियों ने इसके लिए 4 लाख रुपए की राइफल भी खरीदी और रैकी करने के लिए 4 बार सलमान खान की लोकेशन पर भी गए थे, यह खौफनाक साजिश के बारे में आरोपी संपत नेहरा ने पुलिस को बताया है जिसे लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान की हत्या करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था. 

कुछ दिन पहले सलमान खान के पिता सलीम खान को पार्क में टहलने के दौरान एक धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमे लिखा था कि सलमान खान का वही हाल होगा जो सिद्धू मूसेवाला का हुआ था, गौरतलब है कि पंजाबी सिद्धू मूसेवाला की हत्या कनाडियन गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और खुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने किया था. सलमान खान को भी धमकी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ही दी थी इसका खुलासा मुंबई पुलिस ने किया है. 

कौन है संपत नेहरा 

Who Is Sampat Nehra: मुंबई पुलिस ने संपत नेहरा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर सलमान खान को जान से मारने के लिए मुंबई आया था,  संपत नेहरा ने सलमान खान के घर की रेकी भी की थी. संपत के सामने सलमान खान खड़े भी थे लेकिन दूरी ज़्यादा होने की वजह से उसने शूट नहीं किया, इसके बाद संपत नेहरा अपने गांव के रहने वाले दिनेश फौजी के ज़रिये एक स्प्रिंक राइफल आर्डर करवाई, राइफल का इंतज़ाम लॉरेंस बिश्नोई ने अनिल पंड्या नामक आरोपी के ज़रिये कराइ थी. पुलिस ने दिनेश फौजी को पकड़ लिया जिसके बाद संपत नेहरा की सलमान खान को जान से मारने की प्लानिंग नाकाम हो गई. 

सलमान खान को जान से मारने की चिट्ठी किसने भेजी 

मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि कुछ दिन पहले सलमान खान को जान से मारने की जो चिट्ठी मिली थी उसे गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर ही सलीम खान को थमाया गया गया था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी सौरभ महाकाल को अरेस्ट कर लिया। 

लॉरेंस गैंग के तीन लोग राजस्थान के जालोर से मुंबई आए थे और वहां आकर सौरभ महाकाल से मुलाकात भी की थी, पुलिस चिट्टी छोड़ने वालो का पता लगाने के लिए 200 CCTV कैमरा की फुटेज देख रही है. और उनकी पहचान भी कर ली गई है 

कौन है सौरभ महाकाल 

मूसेवाला हत्याकांड में महाराट्र के 2 शार्प शूटर को अरेस्ट किया गया है, जिसमे से एक का नाम सौरभ महाकाल है, जो पुणे का रहने वाला है. महाकल की गिरफ़्तारी हुई किसी और मामले में है लेकिन पता चाल कि महाकाल भी मूसेवाला की हत्या में शामिल था. सौरभ महाकाल महाराष्ट्र के गैंगस्टर अरुण गवली गैंग का शूटर है जो लॉरेंस  के लिए  भी काम करता है. सौरभ महाकाल ने ही पुलिस को सलमान खान की हत्या की साज़िश के बारे में सब कुछ बताया है. 

Tags:    

Similar News