बच्चे के जन्म के बाद आलिया भट्ट छोड़ देंगी बॉलीवुड इंड्रस्ट्री, रणबीर कपूर ने जारी किया अपडेट

बच्चे के जन्म के बाद आलिया भट्ट छोड़ देंगी बॉलीवुड इंड्रस्ट्री, रणबीर कपूर ने जारी किया अपडेट! Alia Bhatt will leave Bollywood industry after the birth of a child, Ranbir Kapoor released an update;

Update: 2022-07-11 14:42 GMT

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड की मानी जानी जोड़ी है. हाल ही में दोनों सितारे शादी के बंधन में बंधे है. शादी के 2 महीने बाद ही एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अभी हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां उन्हें बेबी बंप में देखा गया. सोशल मीडिया में तेजी से एक खबर वायरल हो रही है की आलिया भट्ट मां बनने के बाद फिल्मी करियर छोड़ देंगी. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने इसके लिए एक अपडेट भी जारी किया है. चलिए जानते है सच्चाई...

एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने बताया की सच कहुँ तो जब मै आलिया से मिला था. तभी से मै शादीशुदा हूँ. आलिया के रूप में मुझे एक अच्छा पार्टनर मिला है. आलिया की मेहनत की मै तारीफ करता हूँ. कम उम्र में बॉलीवुड में करियर बनाकर उन्होंने सफलता पाई है. वो बेहद ही हार्ड वर्किंग हैं. रणबीर ने आगे कहा की जब उनके करियर पीक पर है तो हमने बच्चा कर लिया. मैं जानता हूं कि आलिया ने कभी भी बच्चे को लेकर मुझसे किसी भी तरह की कोई डिबेट नहीं की. ये भगवान की तरफ से मिला गिफ्ट है. जिसके लिए हम लोग उनके शुक्रगुजार हैं.



रणबीर कपूर ने कहा की वो माँ बनने के बाद भी बॉलीवुड में काम करती रहेंगी. वो बॉलीवुड के लिए पैदा हुई है और मेरे लिए उनके कामयाबी को मारना बेकार होगा. मां बनने के बाद वो और शानदार काम करेंगी मै यही कामना करता हूँ. 


Tags:    

Similar News