आलिया भट्ट ने मौसी से कहा- 'हनीमून में कपडे कौन पहनता है'? वीडियो हुआ वायरल, एक क्लिक में देखे

आलिया भट्ट ने मौसी से कहा- 'हनीमून में कपडे कौन पहनता है'? वीडियो हुआ वायरल, एक क्लिक में देखे! Alia Bhatt told Aunty- 'Who wears clothes in the honeymoon'? Video went viral, watch in one click;

Update: 2022-07-08 17:03 GMT

Alia Bhatt Honeymoon Video बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंध गए थे. इसके बाद से दोनों की चर्चे तेजी से सोशल मीडिया में होती रहती है. शादी के दूसरे दिन ही दोनों सितारे अपने-अपने फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे. जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था की उन्होंने अभी तक सुहगरात भी नहीं मनाई थी. एक्ट्रेस ने कहा की सुहागरात होती क्या है जब सब कुछ पहले ही हो चुका हो. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल ही रहा है जिसमे लोग ये पूछने लगे हैं कि क्या दोनों ​हनीमून पर नहीं गए? इस सवाल का जवाब तो आलिया और रणबीर ही दे सकते हैं। लेकिन इस बीच आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में आलिया हनीमून को लेकर अपनी मौसी से बात करती हुईं दिखाई दे रही हैं। हालांकि ये अभी तक क्लीयर नहीं है कि ये किसी एड का शूट है या फिर किसी फिल्म का कोई क्लिप। वीडियो में मौसी, आलिया से पूछती हैं कि अपने हनीमून पर कौन-कौन से कपड़े ले जाने वाली हो। लेकिन इस पर आलिया कहती हैं- मौसी हनीमून पर कपड़े कौन पहनता है, जिसके बाद वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं।



बता दें, रणबीर-आलिया जल्द ही फिल्म ब्रम्हास्त्र में नजर आने वाले है. वही शादी के बाद से दोनों की मुलाक़ात भी कम हो रही है. एक्ट्रेस ने अभी हाल ही में अपने प्रेग्नेंट होने की खबर सोशल मीडिया में वायरल की थी. 

Tags:    

Similar News