15 साल की उम्र में Alia Bhatt ने बनाया था बॉयफ्रेंड, करती थी ऐसी गंदी हरकते
15 साल की उम्र में Alia Bhatt ने बनाया था बॉयफ्रेंड, करती थी ऐसी गंदी हरकते! Alia Bhatt made boyfriend at the age of 15, used to do such dirty things;
करण जौहर की फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती ही करती है लेकिन इनका टॉक शो 'कॉफी विद करण' भी दर्शकों को बेहद पसंद आता है। करण के शो में इस बार आलिया भट्ट ने भी एंट्री ली. Alia Bhatt ने शादी के बाद किसी शो में एंट्री की है।इन्होंने इसी महीने शादी रचाई है तब से फैंस इनकी जिंदगी से जुड़ी अपडेट पाने के लिए बेताब है ऐसे में आलिया का करण के इस शो में भाग लेना किसी बड़े सरप्राइज से कम न था। रणबीर के साथ आलिया का नाम लंबे समय से जोड़ा जा रहा था वही शादी के बाद ये हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। लेकिन आप शायद आलिया की निजी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ नही जानते होगी जैसे की आलिया जब 11 साल की थी तभी उन्होंने डेट पर जाने का सिलसिला शुरू कर दिया था। लेकिन वो 15 साल की उम्र में पहली बार सीरियस रिलेशनशिप में आई थी।
आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में कदम अपनी पहली फिल्म
स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी ये साल 2012 की रिलीज फिल्म थी। आपको शायद याद होगा फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनो स्टार करण के शो पर पहुंचे थे। यहां पर Alia Bhatt के जुबानी सच जानकर करण भी हैरान रह गए थे। आलिया का कहना थे कि जब वो सिक्स क्लास में थी तब से डेट पर जाने लगी थी। आलिया जब 10 क्लास में पढ़ रही थी तब उन्हें पहली बार किसी के लिए सच्ची फीलिंग आई थी। और इनका रिलेशनशिप महज दो साल चला
आलिया का डेट को लेकर खुलासा
Alia Bhatt का नाम अभिनेता वरुण धवन के साथ भी काफी जोड़ा गया। आलिया की पहली फिल्म में वरुण ने भी साथ में अभिनय किया था।वही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी अभिनेत्री का नाम काफी चर्चा में रहा। दोनों ही रिश्ते किसी मुकाम तक न पहुंच सके इसके बाद आलिया के दिल में रणबीर कपूर ने घर बनाया। ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के समय रणबीर और आलिया एक दूसरे को पसंद करने लगे । आलिया अपने बचपन के क्रश रणबीर कपूर के साथ हर जगह देखी जाने लगी। ये कई साल तक डेट पर गए और अपने रिश्ते पर पक्की मोहर लगाने के लिए हाल में ही शादी कर ली। दर्शकों को शायद ये बेहद अच्छे से मालूम होगा कि ये बेहद जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देने वाले है। इस फिल्म का बजट वैसे भी चर्चा का विषय बन गया है।