अक्षय कुमार की पृथ्वीराज, साऊथ की मेजर और कमल हसन की फिल्म विक्रम, एक ही दिन रिलीज होने वाली है

Prithviraj Release Date: तीन जून को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की हिस्टोरिकल फिल्म पृथ्वीराज का हाल कहीं बच्चन पांडे जैसा न हो जाए;

Update: 2022-05-23 11:32 GMT

Upcoming Movies In June 2022: बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार वैसे तो एक साल में दर्जन भर फ़िल्में रिलीज कर देते हैं, लेकिन साल 2022 उनके लिए अच्छा नहीं जा रहा है, अक्षय कुमार को अपनी अपकमिंग हिस्टोरिक फिल्म 'पृथ्वीराज' से बहुत उम्मीदें हैं लेकिन जिस दिन पृथ्वीराज रिलीज हो रही है उसी दिन 2 और बड़ी फ़िल्में रिलीज होने जा रही हैं. अब खिलाडी कुमार और पृथ्वीराज के मेकर्स को यह डर है कि कहीं पृथ्वीराज फिल्म का हाल बच्चन पांडे जैसा न  हो जाए. 

पृथ्वीराज के साथ रिलीज होने वाली फिल्म  

Films to release with Prithviraj: पृथ्वीराज फिल्म के साथ दो बड़ी फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. जिनमे से साऊथ सिनेमा की 'मेजर' फिल्म है और साऊथ सुपरस्टार कमल हसन की एक्शन फिल्म 'विक्रम' है. ये तो पूरी दुनिया जानती है कि कमल हसन की कितनी बड़ी फैन फॉलोविंग है और वहीं मुंबई 26/11 हमले में शहीद हुए मेजर संदीप पर बनी फिल्म मेजर रिलीज से पहले ही हिट हो चुकी है.जबकी अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर आने के बाद से ही लोगों से नेगेटिव रिस्पॉन्स मिलने लगा था. फैंस को शिकायत है कि अक्षय कुमार इस फिल्म में कहीं से भी महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की तरह नहीं दिखाई दे रहे बल्कि ऐसा लग रहा है कि राउडी राठौर ने पृथ्वीराज में सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान का रोल किया है. 

कहीं पृथ्वीराज का हाल बच्चन पांडे जैसा न हो जाए 

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे तब रिलीज हुई थी जब विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स का क्रेज पीक में था, 180 करोड़ की बच्चन पांडे ने सिर्फ 60 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं सर्फ 12 करोड़ में बनी कश्मीर फाइल्स ने कितनी कमाई की यह दुनिया जानती है. अब अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज का सामना मेजर और विक्रम जैसी बड़ी फिल्मों से होने वाला है. यह टकराव उस वक़्त हो रहा है जब देश की जनता साऊथ की फ़िल्में ज़्यादा पसंद कर रही है और विमल पान मसाला के ऐड के लिए अक्षय को ट्रोल कर रही है. ऐसे में पृथ्वीराज के पिट जाने की पूरीसम्भावना है 

कब रिलीज होगी पृथ्वीराज 

अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज 3 जून 2022 के दिन रिलीज होने वाली है, वहीं इसी दिन ही कमल हसन की विक्रम और शहीद मेजर संदीप पर बेस्ड फिल्म मेजर भी इसी दिन रिलीज होने वाली है. 

Tags:    

Similar News