Bachchan Pandey 2022 Trailer: अक्षय कुमार की बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज, पहली बार इतने खतरनाक लग रहें हैं खिलाड़ी

Bachchan Pandey 2022 Trailer: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. पहली बार अक्षय इतने खतरनाक दिख रहें हैं.;

Update: 2022-02-18 07:21 GMT

Bachchan Pandey 2022 Trailer

Bachchan Pandey 2022 Trailer: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. पहली बार अक्षय इतने खतरनाक दिख रहें हैं. अक्षय स्टारर इस फिल्म में अरशद वारसी, जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म होली में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

साजिद नाडियावाला के जन्मदिन पर रिलीज हुआ ट्रेलर

आज फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला का जन्मदिन है. इसलिए उनके जन्मदिन के खास मौके पर ट्रेलर रिलीज किया गया है. अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर बच्चन पांडे का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, धूम धड़ाका रंग पटाखा, आओ बना लो टोली… इस बार #BachchhanPaandey ला रहे हैं. होली पे गोली !!

Full View

ट्रेलर रिलीज से कुछ घंटे पहले अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया. जिसमें खिलाड़ी कुमार जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आ रहे हैं. पोस्टर में जैकलीन और अक्षय रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं.


Bachchan Pandey Trailer Review

Bachchan Pandey Trailer Review: फिल्म में अक्षय कुमार गुंडे की भूमिका में है. वहीं कृति सेनन एक फिल्म निर्माता हैं, जो बच्चन पांडे पर फिल्म बनाना चाहती है. इसलिए वे दोस्त अरशद वारसी का मदद के लिए कहती हैं. अरशद उन्हें गुंडे पर फिल्म बनाने से मना करते हैं. वे कृति से कहते हैं कि 'रावण है वो जिसका दिल और आंख दोनों पत्थर का है. ट्रेलर में अक्षय के डायलॉग 'मुझे भाई नहीं गॉडफादर बोलते हैं' ने उनके खतरनाक लुक को और दमदार बना दिया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी गुरुजी की भूमिका में हैं. वहीं जैकलीन फर्नांडिस बच्चन पांडे की प्रेमिका सोफी के किरदार में हैं, जिसे बच्चन पांडे ने मार दिया है.

अक्षय ने शेयर किया था फिल्म का पोस्टर

इससे पहले अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा था ' दो अलग लोग, एक जमीन तो दूसरा आसमान जब यह एक हो जाए तो होगा क्या ?' वहीं अक्षय ने गुरुवार को भी कृति सैनन के साथ एक धमाकेदार पोस्टर शेयर किया था. जिसमें कृति उनके साथ बाइक पर नजर आ रही हैं. उसमें अक्षय ने लिखा कि बच्चन पांडे के नजर के तीर और @Kriti Sanon की होली पे गोली.पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में वो कई शेड्स के कैरेक्टर कर रहे हैं.

Tags:    

Similar News